.........टीकमगढ़। शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय और वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रासेयो का शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम जायसवाल रजनी ने किया।
श्रीमती पूनम जायसवाल ने कहा कि छात्राओं को अपनी शक्ति को पहचानना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि रासेयो शिविर के माध्यम से ही युवाओं में सेवा और सम्मान की भावना प्रबल होती है। इसके साथ ही कार्यक्रम में शशिप्रभा , प्रवीण झाम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एचपी मिश्रा, आईपीएस गहरवार जी, गोविंद नारायण पटैरिया, ऊषा सिंह, अनीता त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ