टीकमगढ़.. हजरत दाता इलाही शाह बाबा मऊ चुगी टीकमगढ़ पर.78 वा उर्स 4,5,6,व7अप्रैल 2020 को मनाये जाने बाला उर्स मुबारक स्थगित,,किया गया ।
उर्स कमेटी के सदर अब्दुल मुईन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाबा का 78वा उर्स मुबारक 4,5,6,व7 अप्रैल 2020 को हर बर्ष मनाया जाता है जो इस बार भी इसी तारीख में मनाया जाना था,लेकिन कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए,देशहित और प्रशासन का सहयोग करते हुए 4,5,6,व 7अप्रैल 2020 को होने बाले उर्स मुबारक स्थगित किया जा रहा है।आगामी उर्स मुबारक की तारीख देश और शहर की स्थिति सामान्य होने और प्रशासन की सहमति के बाद कि जाएगी,ये निर्णय कमेटी के संरक्षक अब्दुल रज्जाक,इस्लाम खान ,अध्यक्ष अब्दुल मुईन,संयोजक इनामुल्ला खान,सचिव महेंद्र जैन,खजांची मुमताज अली बबलू और सभी सदस्यों ने मिलकर लिया है,
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ