नगर पालिका ने नगर के शौचालयो ओर बसो को किया सेनेटाइज रिपोर्ट जमील खान

, ................।............। सड़को पर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो के वाहनो की निकाली पुलिस ने  हवा घर पर.ही रहने की दी सलाह            ....   .....।...टीकमगढ़.. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में सड़कों पर आज नगर की सड़कों पर  पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए वही सूबेदार आर्या पाराशर और एसडीओपी सुरेश सेजवाल ने लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी। इसके बाद भी जो लोग वाहनों से सड़कों पर निकलते नजर आए, उनके वाहनों की हवा निकली गई। बताया गया है कि कुछ लोगों के हाथों में तख्तियां भी थमाई गई, जिन पर लिखा था कि मैं परिवार और समाज का दुश्मन हूँ। जिला कलैक्टर और पुलिस कप्तान द्वारा की गई अपील के बाद भी जो लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, पुलिस अब उनके साथ सख्ती बरतने का मन बनाती नजर आने लगी है। पुलिस का प्रयास है कि जिले के लोगों को किसी भी तरह हो, सुरक्षित रखा जाए। आम लोगों में पुलिस के जवानों की मेहनत और कार्य शैली को लेकर खुशी देखी जा रही है। इस कार्य में अनेक समाज सेवी संस्थाओं ने भी अब आगे आना शुरू कर दिया है, ।
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा हेतु नगर पालिका टीकमगढ़ के द्वारा नया बस स्टैंड पर बसों को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान नगर पालिका टीकमगढ़ के द्वारा नए बस स्टैंड पर सभी शौचालय घरों,चेयर तथा रेलिंग के साथ ही शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। मानवीय संवेदना समिति टीकमगढ़ द्वारा कोरोना से बचाव के लिए शहर के पुरानी टेहरी, कटरा बाजार, शक्ति टॉकीज पर  मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया, समिति द्वारा आज 150 मास्क बांटे गए, यह क्रम आगे भी जारी रहेगा जिसमे समिति सदस्य अलग अलग मुहल्लों में जाकर लोगों को मास्क बांटेगे।

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV