धारा 144का उल्लंघन करने पर नौ व्यापारियों पर हुआ प्रकरण दर्ज

......................... टीकमगढ़ .. टीकमगढ कोतवाली ने   धारा 144 का उल्लंघन करने के कारण 9 व्यापीरियो के विरुद्ध धारा188 के प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया अनावश्यक वस्तुयों की दुकान खोल कर व्यापार करते पाए गए। 
अनिल मोर्य टी. आई. टीकमगढ़ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस को बताया कि : विवेक जैन शुभ सेल्स शिवम टॉकीज के पास कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान ,अजहरुद्दीन  खान सिटी इलेक्ट्रिकल्स मिश्रा तिराहा ,बालक दास सेन न्यू जेंट्स पार्लर राजीव चौरसिया मां विंध्यवासिनी इलेक्ट्रिकल्स ताल दरवाजा ,सूर्यकांत जेन विद्या स्टेशनरी शिवम टॉकीज ,असलम खान लकड़ी की टाल घंटाघर के पास, शिवदयाल कोरी चाय की दुकान गांधी चौराहा ,राम सेन संगम हेयर आर्ट गांधी तिराहा, अमोल वंशकार रमेश बैंड लुकमान चौराहा ,मनीष जैन सिंघाई एजेंसी कोल्ड ड्रिंक्स

टीकमगढ़ द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने के कारण 9 व्यापीरियो के विरुद्ध धारा188 के प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया अनावश्यक वस्तुयों की दुकान खोल कर व्यापार करते पाए गए ।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV