२० मार्च को मनाई जाएगी वीरांगना रानी अबंती बाई लोधी की पुण्यतिथि रिपोर्ट जमील खान#NEWS 17

श्रीराम निवास मंदिर में आयोजित की गई श्रीराजपूत लोधी सेना की बैठक

टीकमगढ़
वीरांगना रानी अबंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस को लेकर श्रीराम निवास मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही राजपूत लोधी सेना की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मनोहर सिंह लोधी और गोकल लोधी और मुख्यअतिथि राघवेंद्र सिंह और दुष्यंत सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराजपूत लोधी सेना के जिला अध्यक्ष परम सिंह लोध द्वारा की गई। 
कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना रानी अबंतीबाई लोधी को तिलक करके की गई। संगठन को मजबूत करने के साथ कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही वीरांगना रानी अबंती बाई लोधी के बलिदान दिवस को लेकर योजनाए बनाई। बैठक में कहा कि बलिदान दिवस पर प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा। इसके  बाद प्रशासन से अनुमति लेकर कार्यक्रम राजेंद्र पार्क मानस मंच पर आयोजित किया जाएगा। झांकियों को सजाकर बाइक रैली रैली के साथ पैदल मार्च निकाला जाएगा।
बैठक में रखे गए प्रस्ताव
श्रीराजपूत लोधी सेना और अखिल भारतीय लोधी समाज के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव रखने गए। दहेज प्रथा को खत्म करने, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, नशा मुक्ति के साथ बालिका छात्रावास निर्माण कराने के प्रस्ताव रखे गए। इसके साथ ही बलिदान दिवस पर सर्व समाज के जिला अध्यक्षों और मंत्री, विधायकों को आमंत्रित किया जाएगा। सेना के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समाज के लोगों को आमंत्रित करेेंगे।
यह रहे मौजूद
बैठक के दौरान राजकुमार, रघुवीर सिंह, डॉ. पूरन सिंह लोधी, मनोहर सिंह लोधी, हनुमत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, तुलाराम, नरेश बुडेरा, लक्ष्मन सिंह,दिनेश, खूबचंद्र, सुरेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह,  अजीत सिंह, अमर सिंह, महेंद्र सिंह,हरी सिंह, सिंहए मानसिंहए दिनेशए नरेश कुमारए पप्पूए सुरेंद्र सिंहए खूबचंद्र लोधी मौजूद रहे। 

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV