मांग पूरी नही होने पर युवा संगठन के कार्यकर्ता करेगे अब भूख हड़ताल ...विनय प्रताप

...........टीकमगढ़..शहीद युवा संगठन के द्वारा नौवें दिन भी धरना प्रदर्शन अस्पताल चौराहे पर रहा जारी ।अमर शहीद युवा संगठन संस्थापक विनय प्रताप सिंह ने कहा यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम सभी लोग भूख हड़ताल  संने को विवश होगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी विनय प्रताप सिंह ने कहा की यदि साईं सेंटर बंद होता है तो टीकमगढ़ के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी क्योंकि टीकमगढ़ से एक-एक करके सभी को छीना जा रहा है कुछ समय बाद ऐसा हो सकता है कि कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ से चला जाए सतेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार खेलो इंडिया जैसे अभियान चला रही है बेटी खिलाओ जैसे अभियान में टीकमगढ ब बुंदेलखंड के नाम रोशन कर रही है बेटियां और भारत मे अपनी अपनी सहभागिता कर रही है हमें बचाना होगा साई सेंटर को और टीकमगढ के सभी खिलाड़ियों को इसकी मांग करनी चाहिए ।यह टीकमगढ़ खिलाड़ियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है पूर्व खिलाड़ी अंकुर अवस्थी ने कहा कि यदि साईं सेंटर बंद  हो जाता है तो बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा टीकमगढ़ से बहुत से बच्चे इंटरनेशनल नेशनल टीम का नेतृत्व कर चुके हैं इस आंदोलन में प्रमुख रूप से सत्येंद्र सिंह विनय प्रताप सिंह अंकुर अवस्थी रवि यादव आदर्श जैन सत्येंद्र यादव भैया राजा वैदेही नायक जूली यादव गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV