निवाड़ी मध्य प्रदेश( देवेश गुप्ता)- महिला बाल विकास द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र मडोर पश्चिमी बुडेरा में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रतिमा पटसारिया ने चकरपुर चौकी प्रभारी को एक लिखित शिकायत में बताया कि वह मडोर पश्चिमी बुडेरा में 2008 से पदस्थ लेकिन ग्राम के ही दबंग अवधेश राव पुत्र रामेश्वर लाल मुझे लगातार 1977 में हुए उसके पिता का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का दबाव बना रहे हैं जब फरियादी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रतिभा पटसरिया ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने से मना किया तो आरोपी अवधेश राव द्वारा गाली-गलौज करते हुए धक्का मारकर धमकी दे दी गई है पीड़ित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का कहना है इस संबंध के उच्च अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इस तरह के प्रमाण पत्र ना बनाने के निर्देश दिए लेकिन ए दबंग अपनी दबंगई की दम पर जबरन जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है पीड़ित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिमा पत्नी सोहन लाल शर्मा ने इसकी शिकायत चकरपुर पुलिस से की है उक्त आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है
इनका कहना है
महिला द्वारा शिकायत की गई है इसकी जांच की जा रही है जांच उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
कमल सिंह सेंगर चौकी प्रभारी चकरपुर ओरछा
0 टिप्पणियाँ