ग्राम गाता में हुआ हाट बाजार का भव्य शुभारम्भ

न्यूज़ 17 संपादक देवेश कुमार गुप्ता
____________________________
टहरौली(झांसी) गाता ग्राम के लोगों के अथक प्रयासों से ग्राम में हुआ हाट बाजार का विशाल आयोजन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य, रमा आरपी निरंजन जी ने फीता काट कर हाट का शुभारम्भ किया।
 कहा है कि युवाओं को ऐसे ही सामाजिक कार्यों को बड़ा रूप देने के लिए तत्पर खड़े रहने की आवश्यकता है। युवा ही समाज का कल है जो आने वाली पीढ़ी को महान बनाने के लिए पूर्ण जिम्मेदारी से संकल्पित हों, साथ में हाट के मैदान में टीन शेड निर्माण एवं अपेक्स लगवाने की घोषणा की, इसी क्रम में ग्रामीणों ने  ग्राम के विकास के लिए एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्य मांगों में चिन्हित मरघट निर्माण कराया जाय, हाट मैदान में अपैक्स लगवाए जाएं, तथा 350 मीटर आरसीसी जयराम अहिरवार के मकान से मुन्नी कुशवाहा के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जाय,
साथ में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पीताम्बर पटेल ने युवाओं को सामाजिक जीवन जीने की बात कही,  कार्यक्रम में अतिथि, एडवोकेट सत्येन्द्र प्रताप सिंह, (मोनू घुरैया), साथ में रुद्र प्रताप पटेल रनयारा, बबलू पटेल झाला, ग्रामीण रामजी लाल चतुर्वेदी, भान सिंह परमार, भरत सिंह बुंदेला पूर्व प्रधान, लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास पूर्व प्रधान अध्यापक, मुकेश कुमार तिवारी, संतोष सिंह बुंदेला प्रधान प्रतिनिधि, वीर सिंह बुंदेला, विद्या प्रसाद राजपूत, रामेंद्र सिंह, गुलजारी राजपूत, प्रदीप कुशवाहा,हरमू राजा, प्रिंस राजा, रौवी राजा, अज्जू कुशवाहा, नरेश कुमार प्रजापति, कपिल राय, राम किशोर कुशवाहा, अनिल पाल, मोनू राजा, अमर सिंह राजपूत, टीकाराम पांचाल, शैंकी राजा,राजेश कुशवाहा, ब्रजमोहन, बृजेन्द्र रैकवार, सतेंद्र, रामकुमार बंसल, राजू राजपूत, रानू रैकवार, घनश्याम दास राजपूत, रामगोपाल कुशवाहा, अशोक कुमार, मातादीन बंसल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV