पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास और उपजा के जिला मन्त्री रीतेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन




गुरसरांय (झाँसी) - समीपवर्ती ग्राम गढ़वई में आज जय माँ राजराजेश्वरी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्धघाटन जिले के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास एवं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मन्त्री रीतेश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास एवं उपजा जिला मन्त्री रीतेश मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय लिया । उसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास द्वारा टॉस करवाया गया । 
टॉस जीतकर कुरैठा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवरों के मैच में 124 रन बनाये । रनों का पीछा करने उतरी धनौरा की पूरी टीम मात्र 75 रनों पर ही सिमट गयी । धनौरा टीम के बल्लेबाज अब्बू को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष गुरसरांय लोकेन्द्र त्रिपाठी, शिवम पुजारी, अजय मिश्रा, राहुल महाराज मण्डी, रामकिशोर, टिंकू पुजारी, शमीम खान, हेमन्त राजपूत, रियाज खान, राजपाल अहिरवार उपस्थित रहे ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV