नकली नोट बनाने वाला मुख्य आरोपी संतोष कुशवाहा पुत्र रामचरण कुशवाहा निवासी पृथ्वीपुर उसका सहयोगी राहुल सैनी पुत्र हरिश्चंद्र सैनी निवासी बरुआसागर गिरफ्तार_
दिनांक 18 .1. 20 को थाना चंदेरा में बाजार में दो व्यक्ति मंगल चौरसिया निवासी चंदेरा बा नरेंद्र अहिरवार निवासी मडोरी ₹100 के नकली नोट चलाते हुए पकड़े गए थे जिनसे 50 नकली नोट बरामद हुए थे जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि उक्त नकली नोट संतोष कुशवाहा उर्फ दद्दू कुशवाहा निवासी पृथ्वीपुर का बनाता है संतोष कुशवाहा उक्त नकली नोट लेकर आए हैं घटना दिनांक से ही आरोपी संतोष कुशवाहा और दद्दू कुशवाहा की तलाश की जा रही थी जो आज दिनांक को अपने साथी राहुल सैनी निवासी बरुआसागर के साथ दस्तयाब हुआ जिनसे नकली नोट बनाने में प्रयुक्त एक कलर प्रिंटर कुल ₹100 के 7 नकली नोट जप्त हुए कार्यवाही में थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ आरक्षक राघवेंद्र सिंह आरक्षक कुलदीप अदाएं आरक्षक अरविंद सुमन आरक्षक शंभू प्रजापति का योगदान रहा।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ