टीकमगढ़। स्थानीय महावीर बाल संस्कार केंद्र में आज विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माननीय जिला न्यायाधीश महोदय श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष न्यायाधीश श्री ललितकिशोर गर्ग द्वारा छात्रों को कई कानूनों के प्रति छात्रों को जागरूक किया, श्री गर्ग ने कहा कि दूसरों को उपदेश देना तो सरल है लेकिन उस पर अमल करना कठिन होता है अतः हमें विधि के पालन के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति रखनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमे यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, भारत मे सबसे ज्यादा मृत्यु सड़क हादसों के कारण ही होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इंटरनेट का प्रयोग पूर्ण विवेक के साथ करना चाहिए किसी भी अपरिचित से सोशल मीडिया पर मित्रता करने से पहले उसके विषय मे जानकारी कर लेनी चाहिए, छात्रों को सलाह देते हुए लैंगिक अपराध, गुड टच, बेड टच के प्रति भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
अपर जिला न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार शुक्ला ने घरेलू हिंसा, मौलिक अधिकार तथा भारतीय विधि की छात्रों को सामान्य जानकारी दी। इस अवसर पर ट्रेनी न्यायाधीश श्री मृदुल लिटौरिया सहित विधिक सेवा से विधिक सहायक कैलाश मिश्रा एवं दीपेश जैन के साथ विधालय परिवार से प्राचार्य आर के जैन, वीरेंद्र जैन, पीके जैन, विनोद राय, वर्षा जैन, सुषमा सोनी, पुष्पेंद्र तिवारी, कमलेश लोधी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट जमील खान
0 टिप्पणियाँ