दिल्ली चुनाव जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न,पटाखे फोड खिलाई मिठाई


टीकमगढ- दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद टीकमगढ में आप कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा जश्न मनाया गया,इस दौरान स्थानीय गांधी चैराहा पर जिला मीडिया प्रभारी रत्नेश पांडेय के नेतत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोडे और मिठाईयां बांटी, सबसे पहले आप कार्यकर्ता गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और माल्यापर्ण किया गया,तत्पश्चात ढोल नगाडो की थाप पर जमकर थिरके, इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार बडगैयां और बरिष्ठ नेता मनीराम कठेल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है,आज आम आदमी की जीत हुई है,जनता ने दिखाया कि खोखले वादे करने से कुछ नहीं होता बल्कि आम जन केवल विकास चाहते हैं, केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच सालों में जो विकास कार्य किए हैं वह अनूठी पहल रही है,जिससे आम जनता को शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी,बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से नहीं जूझना पडा, जनता ने विकास कार्य को देखते हुए एक ईमानदार सरकार का चुनाव किया और पूर्ण बहुमत से दिल्ली में जीत दिलाई है,इसके पूर्व आप कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चैराह,कटरा बाजार, अवस्थी चैराहा सहित अन्य स्थानों पर पटाखे फोडे और मिठाईयां बांटी, कार्यक्रम के दौरान मनीराम कठेल, वीरेन्द्र बडगैयां, देवेन्द्र योगी, विनोद राय, वद्री अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश रावत, इंजी विवेक जैन, वसीम खांन, नीरज बबेले, एड केके विश्वकर्मा, अजीत कुरैशी, गोविंद्र सूऋकार,सुंदर कोरी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे


टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV