टहरौली (झाँसी) - मंगलवार को थानाक्षेत्र टहरौली में 45 वर्षीय महिला की हत्या की सूचना से सनसनी फैल गयी । महिला की हत्या गला घोंटकर की गई। घटना के पीछे अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर एसपी सिटी घटना स्थल पर मुआयना करने पहुंचे।
ग्राम घुरैया के कीरन मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय भारती अहिरवार उर्फ गाते वाली के पति रामा अहिरवार का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था । उसके बच्चे झांसी में मजदूरी करते हैं। और वह महिला घर पर अकेली रहती थी। मंगलवार को जब दोपहर तक उसके दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों द्वारा डायल 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय टहरौली पुलिस को जानकारी दी गयी ।
थानाध्यक्ष टहरौली आशीष मिश्रा मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे और घर का दरबाजे को तोड़ा और अन्दर जा कर देखा तो भारती उर्फ गाते वाली का शव जमीन पर पड़ा था । उसके गले पर भी निशान थे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या को अंजाम अवैध संबंधों के चलते दिया गया। पुलिस भी इस पर अपनी मूक सहमति जाता रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी भी मौके पर पहुँचे और घटना का जायजा लिया । चर्चा यह भी है कि इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ स्पष्ट कहने से बच रही है। मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने वहां पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए । वहीं जब इस मामले में थानाध्यक्ष टहरौली आशीष मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा और अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ