प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर की मांग
टीकमगढ़
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष टीकमगढ़ डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया की मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जैसे छोटे शहरों में व्यापार मेला एवं प्रदर्शनी , स्थानीय व्यापारियों के व्यापार पर विपरीत असर डालते है। बाहरी दुकानदार इन मेलों की आड़ में बिना बिल, रसीद के कम रेट में डिफेक्टिव माल बेचकर चले जाते हैं। छोटे शहर में, दुकानदार अपनी दुकानों से ही अपना जीवनयापन कर रहे हैं। मंदी के दौर में ऐसे मेले एवं प्रदर्शनियां इन दुकानदारों से रोजगार छीन लेते हैं। इस पर अबिलम्ब रोक लगनी चाहिए l
पत्र में डॉ यादव ने उल्लेख किया की ऑनलाइन व्यापार से हर व्यापार को नुकसान हो रहा है। छोटे व्यापारियों का टर्नओवर गिरता जा रहा है, जिसका मुख्य कारण ऑनलाइन शॉपिंग का होना है। मोबाइल से लेकर कपड़ा व्यवसाय, हार्डवेयर सहित मेडिकल व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के कारण नगर सहित छोटे कस्बों से खरीदारों की चहल-पहल करीब खत्म सी हो गई है। ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाला डिस्काउंट भ्रमित करने वाला है। वहीं ठगी के शिकार होने की संभावना भी रहती है। पत्र में डॉ यादव ने कहा की रिटेलर को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हजारों रिटेल काउंटर बंद होने की कगार पर है। वहीं कई युवाओं को नौकरी से निकाला जा चुका है। इससे बेरोजगारी तो बढ़ ही रही है। यदि यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब रिटेल काउंटर पर ग्राहकों का आना बंद हो जाएगा। जिनके द्वारा दुकानें किराए से ली हुई है, उन्हें अपने लाभ किराए सहित अन्य खर्चों को निकालना पड़ता है। ऐसे में उन्हें ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑनलाइन खरीदी के बाद ग्राहकों को सर्विस उस तरह से नहीं मिल पाती जिस तरह से रिटेलर दे सकते हैं। सरकार को चाहिए कि ऑनलाइन खरीदी और बिक्री को इस तरह नियंत्रित किया जाए। इससे रिटेलर को नुकसान ना हो।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ