तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एंव सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन:-रिपोर्ट देवेश गुप्ता

टहरौली झांसी - युवा कार्यक्रम एंव खेल मत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे नेहरु युवा केन्द्र झांसी के द्रारा युवा विकास केन्द्र टहरौली के सहयोग से तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एंव सामुदायिक विकास प्रशिक्षण संस्कृत विधापीठ बमनुवा मे हरगोविन्द कुशवाहा राज्य मंत्री उपाध्यक्ष अन्तराष्टीय बोध्द शोध संस्थान के मुख्य अतिथि एंव विशाल सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र की अध्यक्षता मे शुभारम्भ किया गया ! 
प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एंव मां सरस्वती एंव स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण के द्रारा किया गया ! अंकित चौवे ने सरस्वती वन्दना एंव पारसमणि शुक्ला ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ! 
मुख्य अतिथि हरगोविन्द कुशवाहा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय धर्म एंव सस्कृति का नेतृत्व युवाव्स्था मे ही किया वही भगत सिंह , महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने प्राण देश हेतु युवा उम्र मे ही त्यागे ! युवा वह आयु होती है जिसमे बदलाब लाने कि क्षमता होती है युवा सामुदायिक विकास मे अपनी भूमिका निभाये क्योकि देश का भविष्य आज के युवा है उन्होने आगे कहा कि व्यक्ति को समाज मे येसा जीवन जीना चाहिये जिसका दूसरे लोग अनुसरण करे ! जिला युवा समन्वयक विशाल सिंह ने कहा कि नेहरु युवा केन्द्र युवाओ मे नेतृत्व के गुण एंव राष्ट्र र्निमाण मे अपनी भूमिका निभाने हेतु तैयार करता है उन्होने शिविर के उद्देश्य के बारे मे बताया कि युवा मण्डलो का गठन , नेहरु युवा केन्द्र के कार्यक्रम . भारत सरकार एंव राज्य सरकार की योजनाओ को जन - जन तक पहुचाना तथा युवाओ मे अपने बात को सही तरीके से व्यक्त करना एंव रिर्पोटिग करना तथा डिजीटल इंण्डिया के कार्यक्रमो के बारे मे अवगत कराना है 
डा0 हरिपति सहाय कौशिक प्रधानाचार्य ने कहा कि युवाओ के बल पर राष्ट्र र्निमाण की नींव खडी है आज युवाओ अपनी संस्कृति एंव सभ्यता के प्रति सजग रहकर सामुदायिक विकास मे अपनी भूमिका निभानी है ! 
सुखलाल कुशवाहा मुख्य प्रशिक्षक ने कहा कि नेहरु युवा के द्रारा 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओ एंव युवतियो के प्रत्येक ग्राम पंचायत मे युवा एंव युवती मण्डल बनाये जाते है इनके गठन के युवा मण्डलो को प्रशिक्षण देकर कार्यक्रमो की जानकारी दीजाती है वर्ष भर मे की गतिविधियो के आधार पर जिला स्तर पर एक युवा मण्डल को पच्चीस हजार का पुरुषकार प्रदान किया गया साथ की स्वच्छता अभियान भूमिका निभाने वाले युवा मण्डल को तीस हजार का पुरुषकार दिया जाता है ! 
इस प्रशिक्षण शिविर मे युवा मण्डलो के चालीस युवको को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे गुरसराय . चिरगांव , बामौर , बंगरा आदि ब्लाको के युवा भाग ले रहे है ! 
इस मौके पर लखन लाल कुशवाहा , रविकांत पिपरैया , राजकुमारी शुक्ला , रामदीन नामदेव , आकाश अडजरिया , विनोद गुप्ता , महिमा शुक्ला , रोहिणी सोनी , अंशिका कुशवाहा , सचिन छापकार , अशोक कुशवाहा , ओमप्रकाश गोस्वा मी , राघवेन्द्र पिपरैया , मोनिक चतुर्वेदी , सुनील कुमार , दीपक पाण्डेय , अभिषेक , देवद्त्त , ब्रजकिशोर ,पुरुषोत्तम , गौरव , राजकुमार , राज , पारसमणि आदि लोग उपस्थित रहे ! संचालन सुखलाल कुशवाहा ने किया एंव आभार व्य्क्त रामदीन नामदेव ने किया
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV