टीकमगढ़
सांई सेंटर को यहां वापस किए जाने की मांग को लेकर अमर शहीद युवा संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को सांसद निवास के समीप धरना देकर जमकर नारेबाजी की। संगठन के सत्येन्द्र सिंह चौहान और विनय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जब तक सांई सेंटर को वापिस नहीं किया जाता है, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
बुधवार को सत्येन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में सांई सेंटर को बचाने के लिए काफी संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए इस मौके पर युवाओं ने कहा कि पूरे भारत में सॉफ्टबॉल का एक ही सांई सेंटर जिला मुख्यालय पर है और अब इसको यहां से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सांई सेंटर को बंद कर दिया जाता है, तो यहां की प्रतिभाओं को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सांई सेंटर में प्रशिक्षण लेकर यहां के युवा तथा युवतियां पूरे भारत में अपना नाम रोशन कर रहीं हैं। इस मौके पर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि गुरुवार से तीन दिन तक संगठन के द्वारा क्रमिक अनशन किया जाएगा। इसके बाद भी संगठन की बात नहीं सुनी जाती है तो संगठन भूख हड़ताल के लिए मजबूर होगा।
विनय प्रतापसिंह ने बताया कि कल से यह.आदोंलन अस्पताल. चौराहे पर वृहद रूप मे होगा।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ