बड़ागांव धसान । बड़ागांव नगर परिषद ने शनिवार को पॉलीथिन मुक्त नगर को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नगर परिषद एवं पुलिस की अमले ने बाजार में पॉलीथिन बेच रहे दुकानदारों पर छापामार कार्रवाई करते हुए बाजार से एक कुंटल 50 किलो पॉलीथिन जब्त कर कार्रवाई की है। नगर परिषद प्रशासक निर्देशन मे शनिवार को बाजार पहुंचकर पॉलीथिन मुक्त नगर को लेकर कार्यवाही की है। सबसे पहले मछली बाजार बस स्टैंड पहुंचकर किराने की दुकानों में बेच रहे पॉलीथिन को इसके साथ ही बाजार में पहुंचकर फुटकर दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त की। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए सीएमओ कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि नगर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए प्रशासन की है कार्रवाई जारी रहेगी। कार्यवाही मे पुलिस अमले में थाना प्रभारी सहित नगर परिषद कर्मचारी शामिल रहे।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ