टहरौली:-झाँसी के टहरौली में एक निजी बिबाह घर मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.मदन मोहन ने की कार्यक्रम में कवि सुमित ओरछा,कवि बेदरिचा बदायू, रचित दीक्षित पीलीभीत,बेद पस्तोर टीकमगढ़,रवि नायक टहरौली, जयहिंद स्वतंत्रत उज्जैन, सोनू शर्मा भानू सूफी, ज्ञानप्रकाश आकुल लखीमपुर, आदि कवियों ने आकर कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी वही लोगो ने कार्यक्रम में आकर चार चांद लगाये कार्यक्रम का संचालन गोविंद यादव "प्रतीक" ने किया कार्यक्रम में डॉ. आशीष मिश्रा थानाध्यक्ष टहरौली व पुलिस प्रशासन की चाक चौबन्ध ब्यवस्था देखने को मिली इस मौके पर संजू बिरथरे, डॉ. मोना राजा, आशीष उपाध्याय, अखलेश तिवारी गुरसरांय, हरीश सोनी, रिंकू दीक्षित, अशोक सोनी,नितिन मोदी,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे वही कार्यक्रम में बाल कवि वेद पस्तोर को सुनने के लिए लोगो को भीड़ बेचैन होती नजर आई
*रिपोर्ट देवेश कुमार गुप्ता संपादक न्यूज़ 17*
0 टिप्पणियाँ