माते सर्व हारा वर्ग के मसीहा रहे : दादा ओम प्रकाश खरे

माते सर्व हारा वर्ग के मसीहा रहे : दादा ओम प्रकाश खरे
* माते की प्रतिमा नगर में लगाए जाने की मांग
* माते की मनाई गई पुण्यतिथि
_______________________

नाथूराम मेमोरियल सोसल फाउंडेशन निवाड़ी के तत्वाधान में
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कृषि  मंत्री नाथूराम अहिरवार माते की 14 वी  पुण्य तिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों एवं मरीजों को कम्बल व फल वितरण कर मनाई गई । दादा ओम प्रकाश खरे पत्रकार  के द्वारा स्व.माते के चित्र पर तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर श्रद्धांजली अर्पित की गई । दादा ने उद्बोधन देते हुए पूर्व मंत्री स्व. माते की संघर्ष गाथा को सुनाया । इमरजेंसी के समय माते को जेल में डाल दिया गया था और 19 माह माते जेल में रहे थे। दादा ने माते  की गाथा का बखान सुनाया। सुनकर उपस्थित जनों की आंखे नम हो गईं ।1989 में भारत बंद के दौरान नाथूराम माते और लक्ष्मी नारायण नायक स्वतंत्रता सेनानी  को पुलिस के द्वारा  बाजार में घसीट कर  जेल में डाला गया था  । इसी घटना के विरोध में 5 सितम्बर 1989  को दादा ओम प्रकाश खरे के नेतृत्व में  काला दिवस  मनाया गया और पम्पलेट जो छपे थे उनमें मुख्य शीर्षक था " मेरा नायक मुझे बापिस दो, मेरा घायल माते मुझे बापिस दो" दादा के द्वारा नाथूराम माते के जीवन से संबंधित अनेक संस्मरण भी सुनाए । दादा ओम प्रकाश खरे पत्रकार के द्वारा  माते प्रतिमा नगर में लगाए जाने की बात भी अपने भाषणों में कही जिसका उपस्थित सभी लोगों ने तालियों कि गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया । सीताराम मानव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दादा ओमप्रकाश खरे अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन, डॉक्टर संगीता अग्रवाल ,प्रदीप यादव एडवोकेट ,गजेंद्र राय ,गौरव खरे अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन, धर्मेंद्र अहिरवार जिलाध्यक्ष ,संजय सूर्यवंशी जान  प्रभारी खजुराहो ,अनिल रवि,अजय
नामदेव ,अनूप बडोनिया,  गिरजा प्रसाद अहिरवार ,पंकज अहिरवार , बृजेश अहिरवार,पवन अहिरवार,अरविंद अहिरवार उत्तम चंद अहिरवार, प्रेमचंद अहिरवार ,विजय अहिरवार, संजय सौर सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV