खनन माफियाओं से सांठगांठ करके बालू का अवैध खनन करवाने वाले सिपाहियों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

खनन माफियाओं से सांठगांठ करके बालू का अवैध खनन करवाने वाले सिपाहियों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

थानाक्षेत्र के लोगों ने सिपाहियों के ऊपर लगाये गम्भीर आरोप, लाइन हाजिर करने की मांग

टहरौली (झाँसी) - थानाक्षेत्र टहरौली में बालू का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है । शासन और प्रशासन बालू माफियाओं की आगे बौना साबित होता जा रहा है । थानाक्षेत्र में सक्रिय बालू माफियाओं की थाना टहरौली में अच्छी सैटिंग भी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना टहरौली में पदस्थ दो सिपाहियों के खुले संरक्षण में बालू माफिया, बालू के अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं । लोगों द्वारा बताया गया कि बालू का अवैध उत्खनन करवाने के नाम पर थाना टहरौली में पदस्थ दोनों सिपाही खनन माफियाओं से पुलिस एंट्री के नाम पर मोटा माल भी वसूल रहे हैं ।

थानाक्षेत्र के निवासियों द्वारा टहरौली थाना में पदस्थ उक्त दोनों सिपाहियों के खिलाफ क्षेत्राधिकारी टहरौली को लिखित शिकायत पत्र सौंप कर उनको तत्काल लाइन हाजिर करके, उनके मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल्स निकाल कर, थाना टहरौली में पदस्थ दोनों सिपाहियों की बालू माफियाओं से सांठगांठ की भूमिका पता करके उनके खिलाफ कठोरता कार्यवाही करने की माँग की है ।
क्षेत्राधिकारी टहरौली को दिये शिकायत पत्र में जितेन्द्र गुप्ता, पुष्पेन्द्र सागर परसा, नरेंद्र कुमार रजक, जगतराज कुशवाहा, भूपेन्द्र राय, राहुल पस्तोर, अभिनव यादव, अभिषेक शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं ।



रिपोर्ट इं. रीतेश मिश्रा राघवेंद्र
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV