समाजसेवा से बड़कर दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं- सौरभ रिपोर्ट जमील खान

समाजसेवा से बड़कर दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं- सौरभ

जेल में बंदी पुरुषों  को बांटे गर्म कपड़े



टीकमगढ़।

समाजसेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है, युवाओं में समाजसेवा और गरीबों की मदद करने की भावना देखकर अच्छा लगा। िजला जेल में बंदी पुरुषों की मदद करने का पुनीत कार्य जो समाजसेवियों द्वारा िकया गया है, वह निश्चित ही सराहनीय है। युवा समाजसेवियों द्वारा यहां पूर्व में बच्चों के लिए बिस्किट प्रदान िकए गए और बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान िकये गए, जिस कारण इन बच्चों एवं महिलाओं को सर्दियों में गर्म कपड़े पहनने का अवसर मिला  एक बार फिर यहां बंदी पुरुष को गर्म कपड़े वितरित करके सराहनीय कार्य किया गया है। यह विचार यहां आयोजित कार्यक्रम के दाैरान जेल अधीक्षक प्रतीक कुमार जैन ने व्यक्त िकये।

जिला जेल में बंदी पुरुषों को गर्म कपड़ों का वितरण यहां समाजसेवियों द्वारा िकया गया। समाजसेवी स्वतंत्र कुमार जैन एंव प्रदीप खरे और  विवेक  निरंकारी सहित अन्य युवाओं ने यहां पुरुष बंदियों को गर्म कपड़े िवतरित िकये।इस मौके पर युवा समाजसेवी एवं पत्रकार सौरभ खरे, पत्रकार आमिर खान एवं कृष्ण गोपाल देवलिया ने कहा कि आगे भी जेल में बंदी गरीब पुरूषों एवं महिलाओं और  बच्चों की मदद करने के प्रयास िकए जाएगें। उनका प्रयास है कि जरूरतमंदों की सेवा कर उनकी जरूरतों को पूरा िकया जाएगा। जिला जेल टीकमगढ़ में विचाराधीन एवं सजायाफ्ता पुरुष ने गरम कपड़े मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए समाजसेवियों को दुआएं दी। इस मौके पर समाजसेवियों ने जेल अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त िकया। इस मौके पर जेल अधीक्षक प्रतीक कुमार जैन, जेलर संतोष उपाध्याय एवं समाजसेवी स्वतंत्र कुमार जैन, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे, विवेक निरंकारी, पत्रकार सौरभ खरे, पत्रकार आमिर खान, विवेक निरंकारी कृष्ण गोपाल देवलिया आदि समाजसेवी,जिला जेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV