मऊरानीपुर। हॉट बाजार प्रांगण भदरवारा एवं डाक बंगला परिसर भंड़रा में विधुत शिविर लगाया गया। जिसमें लंबित पड़े विधुत बिलों की बकाया राशि जमा कराई गई एवं सिंचाई के लिए सीजन बिजली कनेक्शन अभियान चलाकर दिए जा रहे है। विद्युत उप केंद्र भंड़रा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भंडरा के डाक बंगला परिसर तथा भदरवारा के मंदिर प्रांगण में बुधवार को अधिशासी अभियंता इंजीनियर प्रमोद कुशवाहा के निर्देशन में विद्युत शिविर लगाया गया। जिसमें भंड़रा के शिविर कैंप में एक लाख नौ हजार बाईस रुपए एवं भदरवारा में चार लाख पैसठ हजार पांच सौ बाईस रूपया राजस्व के रूप विधुत उपभोक्ताओं से जमा कराये गये। इस दौरान उपखंड अधिकारी चंद्रेश सिंह तोमर, अवर अभियंता देवेंद्र कुमार, कैशियर कैलाशचंद, लाईनमैन लाखन सिंह भदोरिया, शंभू दयाल शर्मा, महेंद्र सिंह, दीनदयाल, रामकुमार, रैकवार, जितेंद्र पूरन, मानवेन्द्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा

0 टिप्पणियाँ