किसानों की नष्ट हुई फसलों के मुआबजे को लेकर किसानों की बैठक आयोजित रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा

मऊरानीपुर। ग्राम भदरवारा में महेश चन्द्र मोर की अध्यक्षता क्षेत्र के किसानों की बैठक हुई। जिसका संचालन करते हुए सुहागपुरा निवासी किसान अजय कुमार नायक ने कहा कि इस वर्ष अगस्त, सितंबर माह में हुई अधिक वर्षा से पकी खड़ी उर्द, मूंग, तिली, मूंगफली आदि खरीफ की फसलें कटने से पहले ही खेतों में जलभराव से नष्ट हो गई। तहसील क्षेत्र के ग्रामों के किसानों की लागत व मेहनत सब कुछ डूब जाने के बाद भी अभी तक फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा  तथा फसलीय बीमा की राशि किसानों को नही मिली है। जिससे किसान रवि की फसल बोने की तैयारी समय से नहीं कर पा रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन से बरसात से नष्ट हुई फसलों के अलावा बीमित फसलों की धनराशि किसानों को दिलाये जाने की मांग दिलीप नायक, अतुल मोर, रामकिशुन रिछारिया, मथुरा प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, बीरेंद्र पटेल, फूलचंद कुशवाहा, हरप्रसाद तिवारी, भगवानदास कुशवाहा, मुन्नीलाल श्रीवास, मगन अहिरवार आदि मौजूद रहे। 


शिवम विश्वकर्मा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV