मऊरानीपुर। प्रधान के घर में अज्ञात बदमाशों ने रात्रि में घुसकर मकान के ताले तोड़कर अलमारी में रखे सोने,चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर भाग गए। घटना की सूचना सुबह जागने पर हुई जिससे यूपी डायल 112 तथा कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने मौका मुआयना किया। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खिलारा के प्रधान गनपतराम एडवोकेट पुत्र रामसहाय अहिरवार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि मंगलवार की रात्रि में परिवार सहित सामने के पुराने मकान में सोने के लिए चला गया। सुबह देखा तो नए मकान के मेंन गेट व अन्य दो कमरों के ताले टूटे पड़े हुए मिले अंदर जाकर देखा तो मकान में रखु गोदरेज की अलमारी खुली मिली व सामान बिखरा पड़ा हुआ था तथा चोरों ने लॉकर तोड़कर उसमें से मंगलसूत्र, जंजीर,दो अंगूठी सोने की 2 जोड़ी पायल 3 सिक्के चांदी के एवं 20 हजार रुपए नगदी आज्ञात बदमाश ले गये। प्रधान ने चोरी हो जाने की सूचना बुधवार की सुबह यूपी डायल 112 पुलिस को दी। जिससे मौके पर पहुंची यूपी डायल पुलिस ने घटनास्थल का मौका किया। ग्राम प्रधान ने कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। बताते चलें कि ग्राम में अभी तक दर्जनों चोरियां हो चुकी है। लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। ग्रामीणों ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से रात्रि में पुलिस गस्त लगाए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा मऊरानीपुर
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा मऊरानीपुर


0 टिप्पणियाँ