बांध की साफ-सफाई को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा बैठक की आयोजित रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा


मऊरानीपुर। ग्राम ढ़करवारा में प्रधान प्रेमा देवी तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्रामों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें कदौरा प्रधान घनश्याम दास पाल एवं ढ़करवारा प्रधान प्रतिनिधि रमेश तिवारी ने कहा कि चौधरी चरन सिंह परियोजना अंतर्गत ग्राम मथूपुरा कुडार बांध एवं बड़ागांव सिजार बांध
 निकली माइनरों की साफ सफाई अभी तक सिंचाई विभाग द्वारा न कराये जाने से नहरों जगह-जगह बड़े बड़े झाड़ झक्कड़ खड़े हुए है। वही माईनर में अभी तक पानी नहीं छोड़े जाने से कदौरा, पठा, ढ़करवारा, घाटकोटरा, पुरवा, बड़ागांव, परसारा, अटारन, भदरवारा, धायपुरा आदि ग्रामों के किसान अपने अपने खेतों का पलेवा समय से नहीं कर पा रहे हैं। किससे हनूमत सिंह सोलंकी, विनीत तिवारी, खेमचंद पाल, बबलू सिंह परिहार, सुरेन्द्र  सिंह सोलंकी, प्रताप सिंह परिहार ,देवेंद्र सिंह चौहान ,देवप्रकाश अहिरवार, घनश्याम अहिरवार, दीनदयाल, गोविंदास,देवी, मुकुंद सिंह तोमर, अशोक सिंह, मुन्ना लाल कुशवाहा, भानु प्रताप यादव,गनेश सोनी आदि किसानों ने दोनों नहरों की साफ सफाई कराकर पानी छोड़े  जाने की मांग की है।


रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV