बल्देवगढ़। सीईओ मनमाफिक बदल रहे वाहन, न टेंडर प्रक्रिया न नियमों का पालनबल्देवगढ़नियम विरुद्ध वाहन बदलने के कारनामे ने जनपद पंचायत बल्देवगढ़ को सुर्खियों में ला दिया है। हद तो यह है कि वाहन बदलने मेंअधिकारी ने न टेंडर प्रक्रिया अपनाई और न ही नियमों का पालन किया। सीईओ की मनमानियों की शिकायत एसडीएम से की गई है। परन्तु जिम्मेदार अफसरों द्वारा मामलें को लेकर अब तक कोई अहम कार्रवाई नही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्देवगढ़ निवासी राजेश कुमार दीक्षित ने एसडीएम से शिकायत की है। जिसमें कहा है कि मेरी जीप वाहन क्रमांक एमपी 36 टी 1169 शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार गतवर्ष जनपद पंचायत बल्देवगढ़ सीईओ के लिए अनुबंधित की गई थी, लेकिन सीईओ पीके मिश्रा द्वारा बिना सूचना बिना कारण वाहन को हटाया गया है। उसके बाद बगैर अनुबंध के दूसरे वाहन में जनपद सीईओ शेयर करते रहे। यही नही बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए फिर 1 नवंबर से नया वाहन कार्यालय में लगाया गया है। एसडीएम को बताया कि अगर वाहन के लिए निविदा बुलाई जाती है तो वह चालक सहित 9 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर वाहन अनुबंध करने के लिए तत्पर हैं। अगर अन्य वाहन मालिक इससे कम में तैयार है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। इसलिए उन्होंने टेंडर प्रक्रिया के अनुसार वाहन हायर करने के लिए एसडीएम से मांग की है। एसडीएम कार्यालय के माध्यम से निविदा आमंत्रित करने का आग्रह किया है ताकि टेंडर में पारदर्शिता बनी रहे।
बॉक्स
लाॅक बुक पर दर्ज किए बगैर कर करते रहे भुगतान- सूत्रों के मुताबिक जनपद सीईओं द्वारा क्षेत्र के भ्रमण हेतु जिस वाहन का उपयोग किया गया। उसमे आचार संहिता के बाद से लाॅक बुक में दर्ज न होने के बाद भी कार्यालय से बराबर वाहन का भुगतान किया गया। उसके बाद बगैर सूचना के ही वाहन को हटा दिया गया।
रिपोर्ट मुन्ना सोनी बल्देवगढ़

0 टिप्पणियाँ