जम्प जिला इकाई टीकमगढ़ की बैठक हुई संपन्न रिपोर्ट जमील खान

टीकमगढ। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश की जिला इकाई की बैठक आज खरगापुर स्थित मां पर हर मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को कारण बताओनोटिस जारी किया जाए। बैठक में बताया गया कि जंप संगठन के कुछ पदाधिकारी बैठकों में लगातार अनुपस्थित हो रहे हैं इसलिए उनसे बैठको में ना आने का कारण जाना जाए। बैठक में संगठन सचिव सूर्यप्रकाश खरे के द्वारा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए त्याग पत्र को स्वीकार किया गया एवं जिला कार्यसमिति सदस्य समीर खान के सर्वसम्मति से जिला संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया । बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों का तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र राय ने आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर प्रदीप खरे, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, एम ए खान अफसर, नरेंद्र सिंह परमार, अभय मोर, पुष्पेंद्र सिंह दांगी, नरेंद्र जोशी, मुन्ना सोनी, हनीफ खान, संतोष खरे, सत्तार खान, पीयूष पटेरिया, शेख हनीफ, सोनू विश्वकर्मा, प्रमोद अहिरवार, मुन्ना लाल सोनी, अखंड यादव, उमेश कुशवाहा,  धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह राजपूत, राम प्रजापति, अवधेश वर्मा समेत जिले के अनेक पत्रकार मौजूद रहे।






रिपोर्ट जमील खान टीकमगढ़
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV