मऊरानीपुर नगर व क्षेत्र में इस समय पोर्टल चैंनलों की आई डी लगाए घूम रहे युवकों से न केवल सरकारी कार्यालयों में परेशानी हो रही बल्कि आम लोग व प्रतिनिधि परेसान है।जानकारी के अनुसार इस समय नगर व क्षेत्र में पोर्टल चैंनलों की बाढ़ सी आ गई है झुंड के झुंड अपनी जेब के ऊपर पोर्टल चेंनल की आई डी व चेंनल का लोगो लगा हुआ माइक हाथ मे पकड़े हुए पूरे दिन सरकारी दफ्तरों के इर्द गिर्द घूमते रहते है।सबसे ज्यादा सरकारी अस्पताल,ब्लॉक,कोतवाली में यह झुंड घूमते नजर दिखाई देते है।जिससे आम सरकारी कर्मचारी से लेकर आम आदमी परेसान है।अक्सर ऐसे झुंड पीड़ित व परेसान लोगो को खोजते है और उनकी परेशानी को हल करने का आश्वासन देकर उनसे पैसे एठने के चक्कर मे रहते है।बताया जा रहा है जब इधर इनका हुक्का पानी होता नही दिखाई देता तो ये ग्रामीण क्षेत्रो की ओर चले जाते है और वहां जाकर विरोधियों से मिलकर उल्टा सीधा ब्यान बाजी अपने मोबाइल पर कैद कर उस गांव के प्रधान के पास पहुच जाते है और वो ब्यान बाजी प्रधान को दिखाकर उनसे कुछ एठने के चक्कर मे होते है।प्रधान या तो इनकी बात मानकर इन्हें मिठाई खिलाकर भगा देते है या फिर इन्हें कुछ आश्वासन देकर।सोचने वाली बात यह है कि ऐसे लोगो द्वारा ऐसा करने से गांव में आपसी बुराइयां पैदा होती है।अधिकारियों के कार्यालयों में जाकर घण्टो बैठे रहते है और किसी भी बात पर माइक उनके सामने रखकर उनसे सवाल पूछने लगते है।जबकि पढ़ा लिखा होने के बाद भी अधिकारी इनकी बातों में आकर इन्हें वाइट दे देता है।अधिकारी यह भी नही देखता की जो माइक उनके सामने रखे जा रहे है उनके कनेक्शन किस कैमरे या मोबाइल से है।इतना होने के बाद दूसरे दिन इनसे पूछना भी उचित नही समझता कि जिस संबंध में वाइट ली गई है।उसकी न्यूज़ कहा और कब चली।इसी कमजोरी का फायदा उठाकर कुछ लोग लोगो को ओर सरकारी दफ्तरों में जमकर दलाली कर रहे है।इस संबंध में जिलाधिकारी को चाहिए कि हर तहसील स्तर पर पत्रकारों की जांच कराकर प्रेस की आई लगाकर लोगो को पत्रकार बनकर परेसान करने वालो पर शीघ्र कार्यवाही अमल में लाये।
******
मऊरानीपुर नगर सहित पूरे जिले भर में ओवरलोड वाहनों की अनदेखी और पुलिस व परिवहन विभाग की मनमानी को लेकर यात्रियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। तेज रफ्तार से दौड़ते ओवरलोड वाहनों पर अंकुश न लगने की वजह से आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। टैक्सियों में सीटें भरी होने के बाद भी अधिक सवारियों एवं लगेज लदा होने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने की वजह से टैक्सी चालकों और बस चालकों के हौसले बुलंद हैं। यात्रियों ने पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग के आला अधिकारियों से अवैध वाहनों के साथ ही ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। नगर व क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। टैक्सी चालकों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जगह-जगह मनमाने ढंग से टैक्सियों को घंटों खड़ा रखने और अधिक सवारियों को भरकर तेज गति से चलाना आम हो गया है। नगर के इलाके के साथ ही क्षेत्र के ग्राम टकटौली, लहचूरा, रानीपुर, पलेरा, ककवारा, रेवन, बंगरा, कटेरा, उल्दन, भंडरा सहित आदि गांवो की ओर जाने वाली टैक्सियों में अधिक सवारियों को भरकर ले जाने की बात आम हो गई है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इसके बाद भी इनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही न होने की वजह चालकों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। यात्रियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं आरटीओ झांसी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वाहनों में भरी जा रही ओवरलोड सवारियों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।।
*****
मऊरानीपुर मोती महिला महाविद्यालय मऊरानीपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने पटेल साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रवक्ता अशोक कुमार ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता गणों ने लौह पुरुष के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर रेखा आर्य, सोनम दीक्षित, हृदेश सिंह, प्रियंका दुबे, प्रियंका पाटकर, चारुलता साहू, इंद्रपाल सिंह, राजेश आर्य, राजेंद्र प्रसाद सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
******
मऊरानीपुर मारपीट की घटनाओं में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार श्रीमती शकुंतला पत्नी विनोद निवासी ग्राम सुजुनवां, संदीप पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम लठवारा थाना तोड़ी फतेहपुर को लहूलुहान अवस्था में पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि मारपीट में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
*****
मऊरानीपुर जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवती की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार शिवानी पुत्री मनोज कुमार निवासी गांधीगंज मऊरानीपुर को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।
*****
मऊरानीपुर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मोहनलाल पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम बिरौरा थाना पृथ्वीपुर मध्य प्रदेश एवं रमेश पुत्र भगवानदास निवासी लाड़गंज रानीपुर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।।
मऊरानीपुर बिच्छू द्वारा डंक मार देने से एक महिला की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार श्रीमती नर्वदा पत्नी गोरेलाल निवासी ग्राम बरौरी को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि बिच्छू डंक मार देने से हालत बिगड़ गई।।
: मऊरानीपुर। विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें भदरवारा, बुखारा, सतौरा , खरकामाफ ,नयागांव , धायपुरा ,बरुआमाफ, देवरीघाट, खिरक, भंड़रा, पुरवा, घाटकोटरा, रामगढ़, शंकरगढ़, खिलारा, कदौरा, बसरिया, पठा, ढकरवारा, फूलपुरा, पंचमपुरा, भानपुरा, खकौरा, बिरगुआ, कुअरपुरा, गडृरयाना, रौतयाना आदि शासकीय विद्यालयों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा मनाई गयी।
मऊरानीपुर । स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज, संस्कार एकेडमी भंड़रा,स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान विद्यालय खिलारा, श्री बजरंग वाल विधा मंदिर, मां भद्रकाली विधा मंदिर भदरवारा,मां बेटी बाई पब्लिक स्कूल घाटकोटरा, जय मां भद्रकाली विधा मंदिर भानपुरा, श्री गुरु राम हर्षण एकेडमी सिद्धपुरा, आदि मान्यता प्राप्त स्कूलों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की एक सौ चवालीस वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने देश के प्रथम ग्रह मंत्री व लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
मऊरानीपुर । क्षेत्र के पशुपालकों द्वारा स्वयं के जानवरों को आवारा बताकर उन्हें छुट्टा छोड़ा जा रहा जिससे क्षेत्रवासियों ने ऐसे लोगों की पहचान कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है। बही आवारा जानवरों से निवाला होने से बची खुची मूगफली की फसल की रखवाली करना किसानों को मुश्किल पड़ रहा है। जिससे उन्हें रात, दिन खेतों पर ही रहना पड़ है। इसके बाद भी विचरण कर रहे जानवरों के झुण्ड मौका लगते ही निवाला बनाकर रौंदकर नष्ट कर देते है। जिससे किसानों को फसल की रखवाली करने में परेशानी हो रही है।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत नयागांव में तैनात सफाई कर्मी फैली गंदगी व चोक पडी नालियों को नियमनुसार साफ न करने से नापदानों का गंदा पानी पानी बीच रास्तों में जमा होने से स्कूल जाने वाले छात्र, छात्रों, ग्रामीणों को पानी में से होकर निकले पड़ रहा है। ग्राम पंचायत बिरगुआं, खकौरा, ढ़करवारा में तो विभाग की अनदेखी के चलते सफाई कर्मियों की तैनाती नही है। जबकि प्रत्येक गांवसभा में के दो, दो सरकारी स्कूल तथा ग्यारह, ग्यारह बार्डो की सफाई न होने से ग्रामीण व परसदीय विधालयों के अध्यापक परेशान है। गांव वासियों ने बाधित पडी सफाई व्यवस्था को ठीक किये जाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है। वही ग्राम पंचायत खिलारा में तैनात सफाई कर्मचारी के न आने से दोनों सरकारी स्कूलों सहित गांव की साफ सफाई वाधित पडी हुई है। जिससे दिनों दिन गंदगी बढने से मचछर पनटने से बीमारी फैलने का खतरा बनता जा रहा है।
मऊरानीपुर । ग्राम खकौरा में टैक्सी स्टटेड़ के पास दो विधालय खुले है। जिनको अभी तक शासन से मान्यता नही मिली है। जिसमें एक से लेकर आठ तक व नौ से लेकर बारवीं तक कक्षाओं का संचालन फर्जी तरीके से वे रोक टोक चल रहे हैं। इसके अलावा भानपुरा ,ढ़करवारा, भंडरा, कदौरा ,चुरारा ,मथुपुरा, हरपुरा, खकौरा, धायपुरा, घाटकोटरा ,कदौरा आदि ग्राम पंचायतों में बगैर मान्यता के विद्यालय संचालित होने से सरकारी परसदीय पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षा मंत्री, एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री से फर्जी विद्यालयों की जांच कराये जाने की मांग की है।
*********
मऊरानीपुर । क्षेत्र के गांव खरकामाफ के पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर ग्राम में कराये गये कार्यो की खुली जांच कराये जाने की मांग की है। मऊरानीपुर व्लांक क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खरकामाफ के ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जिममेदार पर आरोप लगाया है कि चार सालों में पंचायत की एक भी खुली बैठक आज तक नही बुलाई गई है। और बंद कमरे में गुपचुप तरीके से फर्जी प्रसताव डाले गये है। जिसमें किसी सदस्य के हस्ताक्षर कार्ययोजना पर नही कराये जा रहे है इतना ही नही जो भी पुरानी बंधियां डली थी उनमें थोड़ी बहुत मिट्टी डालवाकर नया कार्य दर्शाकर मनरेगा की राशि निकल ली है। ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क एक किसान की भूमधरी जमीन पर वनवाई गई है। और जो भी पंचायत में कार्य हुए है वह संतोषजनक नहीं कराये गये है। प्रधान ने सरकारी हैडपंप को चार दीवारी के अंदर करके संवलसेविल डालकर कब्जा कर लिया है। सोलर लाईटें अपने चहेतों के यहां लगवा दी है। गांव के शौचालयों व प्रधानमंत्री आवास मानक विहीन व आधे अधूरे बनवाये गये। शिकायती पत्र में राजेदं सिह, नीरज, अखलेश कुमार, आशा,रामदेवी, रामकुमार, शकुंतला, सहित आठ पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
******
[मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार की अध्यक्षता में आयोजित हुए विदाई एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ कुष्ठ चिकित्सा पर्वेक्षक श्रीपत सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी कार्यप्रणाली सरल व्योहार की प्रशंसा की। चिकित्सा अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र एवं शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। अंत में सेवानिवृत्त श्रीपत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वान सिंह यादव, अमर श्रीवास, संजीव वर्मा, सरोज वर्मा, रजनी कुशवाहा सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।।
******
मऊरानीपुर - लोकतांत्रिक जनसत्ता दल की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के जन्मदिन के मौके पर गरौठा चौराहा स्थित डेरी पर कार्यकर्ताओ द्वारा केक काटकर व मिठाई बाँटकर जन्मदिन मनाया। उसी दौरान लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उनके स्मृति पर पुष्प भेंट किए गए। आयोजन विवेक भदौरिया द्वारा किया गया , जिसमें मुख्य रूप से पुष्पेन्द्र सिंह , मंगल जादौन , अभिषेक सिंह , रिंकु रॉय ,राहुल परिहार , दीपक यादव सेवरा , घनेंद्र सेंगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ