मऊरानीपुर। क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें भदरवारा, बुखारा, सतौरा ,खरकामाफ ,नयागांव ,धायपुरा ,बरुआमाफ, देवरीघाट, खिरक, भंड़रा, पुरवा, घाटकोटरा, रामगढ़, शंकरगढ़, खिलारा, कदौरा, बसरिया, पठा, ढकरवारा, फूलपुरा, पंचमपुरा, भानपुरा, खकौरा, बिरगुआ, कुअरपुरा, गडृरयाना, रौतयाना आदि शासकीय विद्यालयों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा मनाई गयी।
मऊरानीपुर । स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज, संस्कार एकेडमी भंड़रा,स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान विद्यालय खिलारा, श्री बजरंग वाल विधा मंदिर, मां भद्रकाली विधा मंदिर भदरवारा,मां बेटी बाई पब्लिक स्कूल घाटकोटरा, जय मां भद्रकाली विधा मंदिर भानपुरा, श्री गुरु राम हर्षण एकेडमी सिद्धपुरा, आदि मान्यता प्राप्त स्कूलों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की एक सौ चवालीस वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने देश के प्रथम ग्रह मंत्री व लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
मऊरानीपुर । क्षेत्र के पशुपालकों द्वारा स्वयं के जानवरों को आवारा बताकर उन्हें छुट्टा छोड़ा जा रहा जिससे क्षेत्रवासियों ने ऐसे लोगों की पहचान कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है। बही आवारा जानवरों से निवाला होने से बची खुची मूगफली की फसल की रखवाली करना किसानों को मुश्किल पड़ रहा है। जिससे उन्हें रात, दिन खेतों पर ही रहना पड़ है। इसके बाद भी विचरण कर रहे जानवरों के झुण्ड मौका लगते ही निवाला बनाकर रौंदकर नष्ट कर देते है। जिससे किसानों को फसल की रखवाली करने में परेशानी हो रही है।
मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत नयागांव में तैनात सफाई कर्मी फैली गंदगी व चोक पडी नालियों को नियमनुसार साफ न करने से नापदानों का गंदा पानी पानी बीच रास्तों में जमा होने से स्कूल जाने वाले छात्र, छात्रों, ग्रामीणों को पानी में से होकर निकले पड़ रहा है। ग्राम पंचायत बिरगुआं, खकौरा, ढ़करवारा में तो विभाग की अनदेखी के चलते सफाई कर्मियों की तैनाती नही है। जबकि प्रत्येक गांवसभा में के दो, दो सरकारी स्कूल तथा ग्यारह, ग्यारह बार्डो की सफाई न होने से ग्रामीण व परसदीय विधालयों के अध्यापक परेशान है। गांव वासियों ने बाधित पडी सफाई व्यवस्था को ठीक किये जाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है। वही ग्राम पंचायत खिलारा में तैनात सफाई कर्मचारी के न आने से दोनों सरकारी स्कूलों सहित गांव की साफ सफाई वाधित पडी हुई है। जिससे दिनों दिन गंदगी बढने से मचछर पनटने से बीमारी फैलने का खतरा बनता जा रहा है।
मऊरानीपुर । ग्राम खकौरा में टैक्सी स्टटेड़ के पास दो विधालय खुले है। जिनको अभी तक शासन से मान्यता नही मिली है। जिसमें एक से लेकर आठ तक व नौ से लेकर बारवीं तक कक्षाओं का संचालन फर्जी तरीके से वे रोक टोक चल रहे हैं। इसके अलावा भानपुरा ,ढ़करवारा, भंडरा, कदौरा ,चुरारा ,मथुपुरा, हरपुरा, खकौरा, धायपुरा, घाटकोटरा ,कदौरा आदि ग्राम पंचायतों में बगैर मान्यता के विद्यालय संचालित होने से सरकारी परसदीय पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षा मंत्री, एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री से फर्जी विद्यालयों की जांच कराये जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर। क्षेत्र के गांव खरकामाफ के पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर ग्राम में कराये गये कार्यो की खुली जांच कराये जाने की मांग की है। मऊरानीपुर व्लांक क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खरकामाफ के ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जिममेदार पर आरोप लगाया है कि चार सालों में पंचायत की एक भी खुली बैठक आज तक नही बुलाई गई है। और बंद कमरे में गुपचुप तरीके से फर्जी प्रसताव डाले गये है। जिसमें किसी सदस्य के हस्ताक्षर कार्ययोजना पर नही कराये जा रहे है इतना ही नही जो भी पुरानी बंधियां डली थी उनमें थोड़ी बहुत मिट्टी डालवाकर नया कार्य दर्शाकर मनरेगा की राशि निकल ली है। ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क एक किसान की भूमधरी जमीन पर वनवाई गई है। और जो भी पंचायत में कार्य हुए है वह संतोषजनक नहीं कराये गये है। प्रधान ने सरकारी हैडपंप को चार दीवारी के अंदर करके संवलसेविल डालकर कब्जा कर लिया है। सोलर लाईटें अपने चहेतों के यहां लगवा दी है। गांव के शौचालयों व प्रधानमंत्री आवास मानक विहीन व आधे अधूरे बनवाये गये। शिकायती पत्र में राजेदं सिह, नीरज, अखलेश कुमार, आशा,रामदेवी, रामकुमार, शकुंतला, सहित आठ पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।

0 टिप्पणियाँ