. . टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक खुद उतरे मैदान मैं 30 से ज्यादा दो पहिया वाहन को किया जब्त आज सुबह 6:00 बजे के लगभग पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कलेक्ट्रेट रोड पुष्पा स्कूल के पास चेकिंग के दौरान नाबालिक बच्चों जो शहर में फर्राटा मारकर तेज रफ्तार से वाहनों को चलाते हैं अपनी जान को खतरे में तो रखते हैं साथ ही दूसरों की भी जान को खतरे में डालते है आज पुलिस अधीक्षक ने खुद रोड़ पर चैकिंग लगाई ओर कोचिंग जाने वाले नाबालिक बच्चों के वाहनों को पकड़ कर जप्त कर एसडीओपी सुरेश सेजवाल को उनके अभिभावकों बुलाने के लिए दिए निर्देश ।ओर नाबालिक बच्चों को वाहन नही देने की समझाइश दी.।उकत कार्यवाही मे देहात थाने ओर सिटी कोतवाली का पुलिस बल शामिल रहा ।
टीकमगढ़ से जमील खांन की रिपोर्ट



0 टिप्पणियाँ