आबकारी विभाग ने एक मार्शल गाड़ी से 10 पेटी गोआ व्हिस्की सहित एक आरोपी पकड़ा ।


पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया है । जिसके अंतर्गत नवागत आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्ध मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया । दिनांक 14 अक्टूबर की रात मुखबिर से खबर मिली कि पन्ना की ओर से एक गाड़ी गोआ व्हिस्की की पेटियां लादकर मकरंदगंज गांव आ रही है । आबकारी टीम ने रात में मकररंदगंज गांव थाना अमानगंज के जाने वाले रास्ते में घेराबंदी की , जिससे सुबह 6 बजे के लगभग एक बिना नंबर की मार्शल गाड़ी गुजरी , जिसे रोकने पर वाहन चालक सुनील यादव तनय प्रताप सिंह यादव , उम्र 24 वर्ष निवासी डोभा ने आसपास के खेतों की ओर दौड़ लगा दी । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि वाहन की तलाशी लिए जाने पर उसमे 10 पेटी गोआ व्हिस्की बरामद हुई । आसपास के धान के खेतों में आरोपी की तलाश की गई , काफी मशक्कत के बाद आरोपी एक खेत में लेटा हुआ मिला । जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया । आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।  जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये है , और वाहन की कीमत लगभग 3 लाख होगी । आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते है । आगे जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा । इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, मुख्य आरक्षक झगड़ू प्रजापति, नगर सैनिक खूब सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव और अभिषेक मिश्रा शामिल रहे ।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV