मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत धायपुरा में बने ए एन एम सेंटर का जिम्मेदारों द्वारा सही रखरखाव न करने तथा भवन की वर्षो से रंगाई पुताई न करने के अलावा मुख्य गेट के पास कूड़े, करकट, घूरे के ढेर के ढेर लगे हुए है। इसके साथ ही संतोष अहिरवार के दरवाजे से लेकर मुख्य सड़क तक एवं रविकांत साहु के मकान से लेकर दीनदयाल विचपुरिया के दरवाजे तक आजादी से लेकर अभी तक पक्की सड़क नही वनी बन सकने से ग्रामीणों को कच्चे गलियों से संकीर्णता में मजबूरी बस निकलना पड़ रहा है। वही गांव के पास से निकली कुडा़र नदी के उस पार बने पूर्व जूनियर हाईस्कूल, प्राचीन बजरंगवली जी के मंदिर, खेतों आदि तक जाने के लिए एक मात्र रास्ता होने से स्कूली बच्चों, अध्यापकों ,श्रद्धालुओं, किसानों को क्षतिग्रस्त रपटा पर से हर दिन जान हथेली पर रखकर निकलना पड़ रहा है। जबकि ग्रामीणों ने कई बार उक्त नदी का रिपटा ऊंचा बनवाए जाने की मांग शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों से की गई फिर भी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नही दिया जा है। जिससे भानप्रताप यादव, दीनदयाल गुप्ता, भूपेन्द्र पाठक, दिलीप कुमार, मुन्ना यादव, मंगल प्रजापति, मनोज सविता, उत्तम विश्वकर्मा,बीरन श्रीवास ने जिलाधिकारी से गांव में की समस्यायें दूर करने की मांग की है।

0 टिप्पणियाँ