फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में शीघ्र पहुंचाने के लिए सौंपा ज्ञापन रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा

मऊरानीपुर। अतिवर्षा से प्रभावित हुई उर्द ,तिल, मूंग, मूंगफली आदि खरीफ की फसलों में हुए नुकसान की भरपाई शासन प्रशासन द्वारा समय से न करने से खिलारा, भंड़रा, बसरिया, हरपुरा, पंचमपुरा, घाटकोटरा, पुरवा, देवरी घाट, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ ,भदरवारा,बखारा, सितौरा,खरकामाफ, बड़ागांव, रौनी, कदौरा, भानपुरा, खकौरा ,बिरगुवां ,कुअरपुरा, पठा, ढ़करवारा आदि ग्रामों के किसानों ने संवधित विभाग से मुआवजा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि को शीघ्र खातों में भेजने की मांग तहसील प्रशासन मऊरानीपुर से की गई है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV