मऊरानीपुर। क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को पोलिथेन हटाओ व स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। जिसमें पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय भदरवारा, पंचमपुरा, खिलारा, खकौरा, घाटकोटरा, नयागांव, बरुआमाफ आदि के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों जन जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे मैं तथा कूड़ा को निचित स्थान पर फेंकने की अपील कर जागृत करते हुए बनवाए गए शौचालयों में का उपयोग करने की सीख दी गई। इस मौके पर रघुराज सिंह सोलंकी ,रहूफ देवेंद्र खरे ,सुबोध गुप्ता, धीरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला तिवारी, रामकिशोर सिंह ,धुव्र रावत, महेंद्र दीक्षित, जयसिंह, राकेश पटैरिया, आशाराम आर्य, सुशील श्रीवास्तव, मनीष मोर्य, श्रद्धा तिवारी आदि अध्यापक मौजूद रहे।

1 टिप्पणियाँ