मऊरानीपुर-झाँसी-व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए नगर में महिला व्यापार मंडल का गठन स्थानीय गोकुल गेस्ट हाउस मैं अखिलेश सेठ जिला अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष दीपक मोदी के निर्देशन में संपन्न हुआ इसमें नगर अध्यक्ष महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष राधा अग्रवाल महामंत्री गीता रूसिया एवं उपाध्यक्ष ममता मनचंदा रूबी पुरवार एवं संगीता मोर कोषाध्यक्ष शालिनी डेंगरे सचिव विद्या अग्रवाल मीडिया प्रभारी संगीता पुरवार सहित 22 कार्यकारिणी सदस्य का गठन किया गया उनके नाम इस तरह प्रीति अग्रवाल रचना गुप्ता विभा पहाड़िया सरोज अग्रवाल शशि पुरवार प्रीति नगरिया प्रिया साहू किरण गुप्ता पूनम नगरिया रूपाली खरिया मानसी गुप्ता संगीता पिपरसानिया राधा बिलैया सुनीता खरे उमा दमेले प्रतिभा डेंगरे मंजूषा नगरिया सीता खरिया कंचन अग्रवाल पूनम रूसिया हीरा आर्य श्वेता कठिलआदि चुनी गई महिलाएं नगर में महिला व्यापार मंडल के गठन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला एवं इस गठन की महिला अध्यक्ष श्रीमती राधा अग्रवाल जी ने बताया कि वह नगर की महिलाओं के अंतिम छोर तक उनका सम्मान एवं स्वाभिमान को दिलाने का वह अपने और अपनी गठित कमेटी के माध्यम से दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे एवं व्यापार मंडल मऊरानीपुर के साथ पूरा सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे
,: मऊरानीपुर-झाँसी-अपनी बेटी के शादी के कार्ड लगाने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।
जानकारी के अनुसार हीरालाल पुत्र रब्बू आर्य उम्र 55 वर्ष निवासी रानीपुर अपने मित्र धर्मेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से बरोरा कार्ड लगाने जा रहा था। जैसे ही बरोरा गांव के पास पहुँचा की किसी अज्ञात बड़े वाहन कुचलते हुए चला गया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मोके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां चजकित्साक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और उसके मित्र धर्मेंद्र पुत्र अज्ञात को लहचूरा पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
,: मऊरानीपुर-। न्याय पंचायत भंड़रा के गांवों में स्वच्छता टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों से बचाव करना है तो निजी व शासन द्वारा बनाए गए शौचालयों का उपयोग करना ही होगा। जिसके संबंध में ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान सहायक पंचायत खंड विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह पटेल, एडीओ कृषि आलोक कुमार व्यास,व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
मऊरानीपुर-। पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय खिलारा में अध्ययनरत स्कूली छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा भेजे गए जूता, मौजा तथा पाठ्यक्रम का वितरण प्रधान गनपतराम एडवोकेट की देखकर में किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका निर्मला तिवारी, महेंद्र दीक्षित, धुव्र रावत, राजकिशोर सिंह सुरेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।
मऊरानीपुर- क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के किसानों ने मऊरानीपुर किसान सेवा सहकारी समिति में उर्द एवं मूंगफलीे की उपज बेची थी। लेकिन दस माह बीत जाने के बाद भी ग्राम पुरवा, भण्डरा, भदरवारा, पंचमपुरा, बसरिया, हरपुरा आदि गांवों के किसानों के खातों में अभी तक धनराशि नही भेजी गई है। जिससे उपरोक्त ग्राम के किसान लगातार संबंधित विभाग के चक्कर लगा रहे है। किसानों ने प्रबंधनिदेशक से लंबित पड़ी उपज की राशि जल्द बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर-। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे वोटर सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा खिलारा, बसरिया, हरपुरा पंचमपुरा में नवीन मतदाताओं के फार्म भरे जाने के साथ बोटर सूची में आधार कार्ड जोड़े जा रहे है। इस दौरान प्रधान गनपतराम अहिरवार, बीएलओ सविता देवी, पुष्पेंद्र कुमार मौजूद रहे।
मऊरानीपुर-। ग्राम पंचायत भदरवारा, नयागांव, बरुआमाफ के परषदीय विद्यालयों मेंहदी रंगोली प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने मनमोहक रंगोली सजाई। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुशील श्रीवास्तव, मनीष मोर्य, श्यामलाल ,श्रद्धा तिवारी, नंदकिशोर पटैल,उषा, कृष्णा पटेल, शिल्पा सोनी, अर्चना जैन, सुमन रानी, ममता, सुषमा, मु 0 रऊफ, अमित तिवारी, अर्चना सिंह, रामदास, नरेंद्र कुमार, कुसुुम, हरदेव पाल, असलम अली, अफरोज अंजुम, नारायणदास,जय सिंह वर्मा, अवधेश यादव, राकेश पटैरिया, आशाराम आदि शिक्षक मौजूद रहे।
मऊरानीपुर- सरकारी चकरोडौ पर दिनौ दिन हो रहे अतिक्रमण से किसान अपने अपने खेतों पर बाहन लेकिन आसानी से नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से सेक्टरों पर गांव के लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जा को हटवाने की मांग की इसके बाद भी चकरोडों की नाक जोक नहीं की जा रही है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वालेे ग्राम खिलारा के किसानों ने बताया कि गांव से खेतों तक पहुंचने के लिए चकबंदी के समय में चौड़ी सरकारी रास्ता दी गई थी। जिसमें दो वाहन आसानी से निकलते रहे है लेकिन वर्तमान में ग्राम के ही लोगों ने सरकारी चकरोडों पर कोठी, मकान बनाकर तार फेंसिंग कर अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे आगे के किसानों को खेतों पर आने-जाने एवं वाहन निकालने में परेशानी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे प्रधान गनपतराम एडवोकेट, मुन्ना महाराज, अवधेश तिवारी, मातादीन, सुरेश, संतोष, रमेशचंद्र, सुरेंद्र कुमार, मोहन कुशवाहा आदि किसानों ने कई बार चकरोड़ों को कब्जा मुक्त करने की मांग संवंधित राजस्व विभाग मऊरानीपुर से की इसके बाद भी सरकारी सेक्टरों को कब्जा मुक्त नही किया जा रहा है।
मऊरानीपुर- क्षेत्र के किसानों को खेतों के पलेवा के लिए दिन में जब विधुत की जरूरत होती है तभी 33 / 11विधुत उप केन्द्र भंड़रा से सप्लाई बंद हो जाती है। मालूम करने पर रोस्टिंग बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। क्षेत्र के बिधुत उपभोक्ताओं ने संबंधित विभाग से दिन में आपूर्ति चालू रखने की मांग करते हुए कहा कि जब तक खेतों में पलेवा का सीजन चल रहा है तब तक दिन की कटौती बंद रखी जाय।
मऊरानीपुर। ग्राम बड़ागांव तिगैला से लेकर रौनी खदीयन तक के संपर्क मार्ग की मरम्मत विभाग द्वारा न कराये जाने से सड़क में कई जगह चौडे गड्ढे हो जाने के कारण वाहन चालकों, राहगीरों, स्कूली छात्र, छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जवकि प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया गया है। इसी प्रकार कदौरा से लेकर खकौरा बिरगुवां व मुख्य सड़क से बरुआमाफ तक के संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गये है। ग्रामीणों ने संवधित विभाग से संपर्क मार्गो की मरम्मत करवाए जाने की मांग की है
मऊरानीपुर। मिर्ज़ापुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खिलारा ग्राम के पास से निकली सिजार नदी पर बने पुल की दोनों तरफ रेलिंग एक साल से टूटी पड़ी हुई है। जिससे 39 राष्ट्रीय राज मार्ग से दिन रात निकले वाले वाहनों के चलते कई बार वाहन सुरक्षा पट्टी न होने से नदी में जा गिरते है। जिससे खिलारा गांव के ग्रामीणों ने संवधित विभाग से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई रैलिंग पट्टी को बनवाने की मांग की है। वही राज मार्ग में गहरे गड्डे हो जाने से वाहन चालकों व राहगीर को परेशानी उठानी पड़ रही। जबकि इस मार्ग से विदेशी पर्यटक भी निकलते है।

0 टिप्पणियाँ