बुंदेलखंड के किसान भुखमरी की कगार पर , राहत दिलवाए जाने की मांग।



मऊरानीपुर भारतीय किसान यूनियन (भानु )के तत्वाधान में किसानों ने बुंदेलखंड अध्यक्ष शिव नारायण  सिंह परिहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक ज्ञापन श्रम एवं सेवायोजन के प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को सोप  कर बताया कि बुंदेलखंड का किसान पिछले 5 वर्षों से बर्बाद हो रहा है ओलावृष्टि अतिवृष्टि सूखा बैंक kcc एवं साहू कारों के कर्ज में दबकर  आत्महत्या कर रहा हे सरकारी बैंकों द्वारा जारी वसूली के नोटिस के चलते किसान सदमे में हैं और इस वर्ष खरीफ की फसल नष्ट हो जाने से  किसानों को जीवन यापन करने में लाले पड़ रहे हैं पूरे  बुंदेलखंड में बैंक द्वारा किसानों से कर्ज की वसूली के नोटिस देने के  10 दिनों में 4 किसानों ने आत्महत्या कर ली है खरीफ की नस्ट हुई  फसल का बीमा क्लेम किसानों के खाते में भेजे जाए जिससे रवि की फसल की बुआई  समय से कर सके बुंदेलखंड में अन्ना जानवरों ने किसानों का जीना मुहाल कर दिया है जिससे प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण कराया जाए किसानों की कर्ज बसूली बंदकराई  जाए क्योंकि यहां का किसान पहले ही कर्जदार है और कर्ज ना चुकाने की स्थिति में आत्महत्या कर रहा है प्र धान मंत्री आवास ब शौचालय की योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच cbi से कराई जाए क्योंकि पूरे बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री की ड्रीम योजना आवास शौचालय में जमकर भरष्टाचार  हुआ है बैंकों में kcc के नाम पर किसानों का उत्पीड़न हो रहा है बिना सुविधा शुल्क के  किसी भी किसान का kcc नहीं बनता सरकारी बैंकों को दलालों से मुक्त कराया जाए झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे हाईवे में जिन किसानो की जमीन  अधिग्रहित की गई हैं उसका मुआवजा वर्ष 2010  के सर्किल रेट दिया गया है जो कि सरकार द्वारा किसानों के साथ अन्याय किया है उनकी जमीनों का मुआवजा बस 2018 के सर्किल रेट से दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से किसानों ने की है ज्ञापन मे राज  शेखर बड़ोनीया  रामचंद्र बुढ़िया विजय कुशवाहा बिहारी सिंह तोमर बैजनाथ पांचाल लक्ष्मी  कुशवाहा राज कुमार द्विवेदी प्यारेलाल बेधड़क नंदराम सिंह खंगार रामाधार निषाद हरिश्चन्द्र  मिश्रा पी एन  द्विवेदी  सहित आदि  किसानों के हस्ताक्षर है।




 रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV