युवक के साथ पांच लोगों ने कर दी मारपीट। रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा




: मऊरानीपुर पांच लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करदी जिससे गंभीर चोटे  व जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है जानकारी के अनुसार ग्राम टीला  थाना बमोरी कलां मध्य प्रदेश निवासी राम  राजा पुत्र  प्रा गी लाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम नवादा से आया था तभी  रास्ते में रोक  कर योगेंद्र सिंह अजवेंद्र  सिंह पुत्रगढ़  वीरेंद्र सिंह ग्यासी  पुत्र छक्की दाल पुन्नू पाल पुत्त प्रताप सिंह छोटू पुत्र पुण्य पाल निवासी गढ़ ग्राम नवादा ने एक राय होकर गाली गलोच करते हुए मार पीट  कर दी जिससे मुझे गंभीर  चोटे आई एवं जान से मारने की धमकी देकर भाग गए पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 324, 506, 34, 147, 148, के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV