टीकमगढ़.. नगर निरीक्षण बल्देवगढ़ ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुये मीडिया को बताया कि 13/10/2019को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका श्रीमती मानकुंवर पति स्वर्गीय रामस्वरूप कड़ा उम्र 45 साल निवासी अस्पताल मुहल्ला वलदेवगढ़ की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई है । जो परिवार जन मृतिका का शव शमशान ले जा रहे है ।मौके पर पुलिस ने हस्तक्षेप के बाद शव को शमशान से लाकर सी.एच.सी वलदेवगढ़ मे पी.एम.कराया जिसमे डॉक्टर अपने पी.एम. रिपोर्ट मे मृतिका की मौत गला घोटने से दम घुटने के कारण होना लेख किया गया ।जिस आधार परकिसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिकाश्रीमति मानकुंवर की गला घोटने हत्या करना.पाया गया । जांच दौरान प्रथम दृष्यटा अज्ञात व्यक्ति कू विरूद्व अपराध धारा 302,201,ताहि. का घटित होना पाये जाने से अपराध. पंजीवद्व कर विवेचना मे लिया गया ।पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा उक्त प्रिस्थितयो को देखते हुए अंधे कत्ल का.पर्दीफाश करने की हिदायत एवं दिशानिर्देश दिए गये एवं एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ के निदेश न मे लगातार पसघन विवेचना कर मृतिका से जुड़े सभी पहलुओ एवं परिचितों से लगातार पूछताछ की गई। मृतिका के परिचितों. ने.वावू खांन नाम के व्यक्ति पर शक होना.बताया । पुलिस द्वारा बावू खांन को अभिरक्षा मे लेकरकड़ी पूछताछ की गई ।तब आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका मानकुंवर से.क ई बर्षी से.पहचान होना बताते हुए बताया कि मृतिका के पति अकटूबर 2018मे.मृत्यु के बाद मृतिका से उसका संपर्क हो गया था । ओर मृतिका ने.कुछ समय पूर्व आश्वासन मिला था कि तुमहे आटोरिक्शा खरीदवाएगे ।किन्तु मृतिका. का मन बदल गया ओर वह पहले घर बनाने की कहने लगी ।इसी बात को लेकर 12/10/2019 को रात मे.11बजे मृतिका के लड़के ओर.बहु टीकमगढ़ मे थी ।दौनो का मृतिका के घर झगड़ा हुआ ।ओर बावू खांन ने गुस्से मे.आकर उसी के.स्टोल से.मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दी ।आरोपी द्वारा चालकी से मृतिका की हत्या कर.साझय नष्ट करने का प्रयास किया गया ।उकत अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम मे.निरीक्षक बृजेश कुमार ,उप निरीक्षकरिंकी कोरी ,प्रधान आरक्षक गौकुल प्रसाद,आरक्षक अव्दुल मुईन,आरक्षक फारूख खांन को.पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है
0 टिप्पणियाँ