समाजवादी पार्टी ने कराया अपनी ताकत का अहसास, प्रदेश सरकार को जमकर कोसा
टहरौली (झाँसी) - समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में समाजवादी पार्टी ने श्रीमती रमा आर पी निरंजन के नेतृत्व में तहसील प्रांगण टहरौली में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया । धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी ने विपक्षी पार्टियों एवं सत्ताधारी दल भाजपा को अपनी ताकत का अहसास भी करवाया । समाजवादी पार्टी ने टहरौली तहसील प्रांगण में वृहद धरना प्रदर्शन आयोजित कर सूबे की योगी सरकार को घेरने का प्रयास भी किया ।
ग्यारह सूत्रीय माँगो को ले कर किये गये धरना प्रदर्शन में बोलते हुये समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्या श्रीमती रमा आर पी निरंजन ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किये । समाजवादी पार्टी ने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रदेश सरकार प्लाट टू प्लाट सर्वे करवा कर किसानों को उनकी नष्ट हुयी फसलों का सौ प्रतिशत मुआवजा दे । धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये विधान परिषद सदस्या श्रीमती आर पी निरंजन ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त है और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और बिजली दरों में भारी वृद्धि हुयी है । बेरोजगारी चरम पर है जिससे युवाओं में खासा रोष है । उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि विशेष वर्गों में हत्या की घटना बढ़ रही हैं जो सूबे की योगी सरकार के इशारे पर हो रही हैं । प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर किये जा रहे हैं एवं प्रदेश में जंगलराज कायम है ।
वहीं धरना को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायिका डॉ रश्मि आर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़खानी, बलात्कार, हत्या और अपहरण की घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है जिस पर योगी सरकार तत्काल लगाम लगाये । डॉ रश्मि आर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर पर सूबे की योगी सरकार द्वारा लगाये गये फर्जी मुकदमे तत्काल समाप्त किये जायें और विधायक अब्दुल्ला आजम खां के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगायी जाये ।
वहीं एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने प्रदेश की योगी सरकार को भ्रष्टतन्त्र की सरकार कहा ।उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं हो रहे हैं जिससे गरीब जनता त्रस्त है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है जिससे सूबे में स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हैं । आर पी निरंजन ने भाजपा सरकार को घेरते हुये कहा कि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों पर फर्जी मुकदमें लाद कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है । उन्होंने भाजपा सरकार को कोसते हुये कहा कि प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं का अभाव है । आर पी निरंजन ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व की समाजवादी सरकार की तमाम योजनाओं का नाम बदल बदल कर अपना बताने का कार्य कर रही है जिससे प्रदेश में विकास कार्य ठप्प हैं ।
धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जयप्रकाश आर्य उर्फ पप्पू सेठ, प्रदीप यादव टांडा, सत्येन्द्र प्रताप सिंह यादव उर्फ मोनू घुरैया, धन सिंह यादव, राजेश्वर सिंह यादव, दीप सिंह यादव, मुकेश यादव, नृपेंद्र पटेल, वृकोदर सिंह यादव, पुष्पेन्द्र पटेल बघेरा, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, सत्या भैय्या सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट रितेश मिश्रा राघवेंद्र

0 टिप्पणियाँ