अमर शहीदों की पावन मिट्टी लेकर नजर बाग प्रांगढ़ से कल निकाली जाएगी कार रैली रिपोर्ट जमील खान


शहीद भगत सिंह के भतीजे किरण राज सिंह होंगे शामिल
टीकमगढ़। जिले में अमर सपूत ज्योति स्मारक 'राष्ट्र प्रेम स्थल सहित भारत माता के मंदिर निर्माण हेतु राष्ट्रवादी विचार परिषद द्वारा देश को स्वतंत्र कराने के लिए बलिदान तथा महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर सपूतों की जन्म स्थली व कर्म स्थली से पवित्र रज का एकत्रीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में माह सितम्बर 2019 के अंतिम सप्ताह में भारत माता के अमर सपूतों लाला हरदयाल सहित पंडित गोपाल कृष्ण गोखले, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत, गणेश शंकर विद्यार्थी तथा अल्फ्रेड पार्क से शहीद चंद्रशेखर आजाद की पावन रज का संकलन परिषद के सदस्यों द्वारा किया जा चुका है। इसके अलावा विगत वर्षों में संगठन के सदस्यों द्वारा करीब 60 अमर शहीदों की चरण रज का संकलन करके संग्रह किया जा चुका है। इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म स्थली पोरबंदर से जन्म स्थली में पदस्थ क्लर्क पूजा एसएस सामानी से परिषद के सदस्यों विष्णु दयाल श्रीवास्तव, मनमोहन प्रजापति तथा नीलेश चक्रवर्ती द्वारा पावन रज का संकलन किया गया है। यह सभी दल पावन रज लेकर टीकमगढ़ आ चुके हैंं। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी विचार परिषद द्वारा 2 अक्टूबर 2019 बुधवार की दोपहर 12 बजे से कार रैली द्वारा शहर में अमर शहीदों की चरण रज शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। कार रैली के दौरान शहीद भगत सिंह के भतीजे किरण जीत सिंह के शामिल होने की बात कही गई है। अमर शहीदों की चरण रज मामौन पहाड़ी स्थित भारत माता के मंदिर पहुंचेगी। परिषद के अध्यक्ष राम तिवारी ने शहर के गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। यह रैली नजरबाग प्रांगढ़ से एकत्रित होकर चार पहिया वाहनों से शहर से होकर गुजरेगी। रैली में राष्ट्रवादी विचार परिषद के सदस्यों सहित हजारों नागरिक शामिल होंगे। 

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV