दो जिला बदर आरोपी अवैध कट्टा के साथ किया गिरफ्तार रिपोर्ट जमील खान


      टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  श्री अनुराग सुजानिया द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एल चौरसिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी श्री सुरेश शेजवार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 29.9.19 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक नसीर फारूकी के द्वारा गठित टीम परि. उपनिरीक्षक चंदन शाक्य आरक्षक 301 परवेज 250 घनश्याम आरक्षक 685 अवनीश पुरी आरक्षक चालक 450 केशव यादव के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान धजरई तिगैला के पास दोला कुशवाहा की दुकान के सामने बल्देवगढ़ रोड पर जिला बदर आरोपी अर्जुन यादव पिता जयराम यादव निवासी लखौरा थाना देहात को अपराध घटित करने की नियत से खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तो आरोपी की कमर में बाएं तरफ लोडेड देसी 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस कीमती ₹2700 का अवैध रूप से रखे मिला जिससे जप्त कर आरोपी अर्जुन यादव मौके से गिरफ्तार किया गया श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय टीकमगढ़ द्वारा दिनांक 29. 10.18 को 1 वर्ष के लिए जिला बदर का आदेश पारित किया गया था जो आरोपी बिना अनुमति के प्रतिबंधित सीमा में घूमते पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 206/19 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम 14 /15 का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं दिनांक 30.9.19 को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान आरोपियों आरोपी का कुवा पढ़ान हार लखौरा में जिला बदर आरोपी महेंद्र यादव पिता अनंतराम यादव निवासी लखौरा का घूम रहा है उक्त आरोपी को गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक दयाराम चक्रवर्ती आरक्षक 301 तरबेज 250 घनश्याम 685 अवनीश पुरी आरक्षक चालक 450 केशव यादव के द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान से गिरफ्तार किया गया आरोपी महेंद्र यादव को श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय टीकमगढ़ द्वारा दिनांक 29. 10.18 को 1 वर्ष के लिए जिला बदर आदेश पारित किया गया था जो बिना अनुमति के प्रतिबंधित सीमा में प्रवेश कर घूमते पाए जाने पर आरोपी के द्वारा आदेश का उल्लंघन करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 207/19 राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 /15 वर्ष  का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त दोनों आरोपी गणों को 30.9.19 को माननीय न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया गया।
रिपोर्ट:- जमील खान



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV