नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से किया गया स्वास्थ्य परीक्षण और HIV/AIDS की जांच
निवाड़ी जिला निवाड़ी के ब्लॉक निवाड़ी के ग्राम चुरारा में दर्शना महिला कल्याण समिति छतरपुर एवम् म. प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल द्वारा संचालित लिंक वर्कर स्कीम टीकमगढ़ द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ग्राम चूरारा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से HIV/AIDS एवम् टी बी व STI जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग व परीक्षन
किया गया। शिविर में निवाड़ी सीएचसी से बीएमओ डॉ विनोद वाजपेई एवम् tsu से परियोजना अधिकारी रश्मि सेशू (पीओ) के दिशा निर्देशों के अनुसार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य जांच हेतु डॉ हिर्देश विश्वकर्मा एवम् एचआईवी स्क्रीनिंग हेतु शिवकुमार अहिरवार उपस्थित रहे। लिंक वर्कर स्कीम टीकमगढ़ से डीआरपी अनुपम खरे जेडएस सतेंद्र सिंह ठाकुर clw सोनम सिंह सेंगर विमलेश कुशवाह व ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री मती महेश्वरी दुबे आशा श्री मती हीरा वाल्मीक , लाड कुंवर सौर उपस्थित रहीं। शिविर में HIV/AIDS से बचाव व जानकारी के लिए आईईसी सामग्री का वितरण भी किया गया।
रिपोर्ट देवेश कुमार गुप्ता
निवाड़ी जिला निवाड़ी के ब्लॉक निवाड़ी के ग्राम चुरारा में दर्शना महिला कल्याण समिति छतरपुर एवम् म. प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल द्वारा संचालित लिंक वर्कर स्कीम टीकमगढ़ द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ग्राम चूरारा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से HIV/AIDS एवम् टी बी व STI जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग व परीक्षन
किया गया। शिविर में निवाड़ी सीएचसी से बीएमओ डॉ विनोद वाजपेई एवम् tsu से परियोजना अधिकारी रश्मि सेशू (पीओ) के दिशा निर्देशों के अनुसार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य जांच हेतु डॉ हिर्देश विश्वकर्मा एवम् एचआईवी स्क्रीनिंग हेतु शिवकुमार अहिरवार उपस्थित रहे। लिंक वर्कर स्कीम टीकमगढ़ से डीआरपी अनुपम खरे जेडएस सतेंद्र सिंह ठाकुर clw सोनम सिंह सेंगर विमलेश कुशवाह व ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री मती महेश्वरी दुबे आशा श्री मती हीरा वाल्मीक , लाड कुंवर सौर उपस्थित रहीं। शिविर में HIV/AIDS से बचाव व जानकारी के लिए आईईसी सामग्री का वितरण भी किया गया।
रिपोर्ट देवेश कुमार गुप्ता


0 टिप्पणियाँ