। पत्नी एवम ससुराल पक्ष से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश।
। पहले जहर गटका फिर वेतबा में लगाई छलांग पुलिस ने बचाया।
ओरछा---- अपनी पत्नी ससुर एवं साले से परेशान एक युवक ने ओरछा की बेतवा नदी में कूंद कर जान देने की कोशिश की। लेकिन वेतवा तट पर स्थित पर्यटक चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवान एवं गोताखोरों ने इस युवक को बचा कर स्वस्थ केंद्र भेजा जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज भांसी भेज गया जहां उपचार चल रहा है पुलिस ने युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार झांसी के मसीहा गंज थाना सीपरी बाजार निवासी हरिकिशोर ने मंगलबार को एक होटल के पीछे बेतवा नदी में कूंद कर जान देने की कोशिश की लेकिन हरिकिशोर के बेतवा में कूदते देख यहां पर तैनात ए एस आई रज्जन सिंह सोलंकी अखिलेश तिवारी हनुमंत सिंह गौर पहलाद पटेल ने साहस का परिचय देते हुये उसे पानी से बाहर निकलकर उपचार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ उपचार के बाद उसे झांसी भेजा गया।
।पहले जहर गटका फिर लगाई छलांग।
हरिकिशोर अपनी पत्नी सविता उर्फ गुड्डी, ससुसर बृगभान ठेकेदार एवं साले अखिलेश से इतना परेशान था की वह चाहता था कि वह बच ना सके इसलिये पहले उसके किनारे खड़े होकर जहरीला पदार्थ खाया फिर उसने छलांग लगाई लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया पुलिज़ ने जहरीली दवाई की डिब्बी एवम सुसाइड नोट बरामद कर लिया उसी सुसाइड नोट पर मोबाइल नम्बर पता होने पर परिजनों को सूचना भेज कार्यवाही शुरू कर दी।



0 टिप्पणियाँ