निवाडी
निवाड़ी रूपेंद्र राय- अभी हाल ही में निवाड़ी जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा निवाड़ी नगर परिषद में हुई फर्जी नियुक्तियों के मामले में 6 लोगों को नगर परिषद से बाहर का रास्ता दिखाया गया तथा उनको मिली वेतन संबंधित जिम्मेदार लोगों की वेतन से काटने का निर्देश दिया। यह चर्चाएं अभी समाप्त भी नहीं हुई थी कि कल से सोशल मीडिया पर एक बार फिर निवाड़ी नगर परिषद चर्चाओं में आ चुकी है चर्चाओं के मुताबिक निवाड़ी नगर परिषद में एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती हो रही है जिसके एवज में अशोकनगर निवासी किसी युवक से 8लाख रुपए लेने की बात कही जा रही है जिसमें से ₹5 लाख किसी मंत्री को तथा ₹3लाख किसी सीएमओ को देने की चर्चाएं जोरों पर हैं। अब देखना यह है कि इस सोशल मीडिया पर चल रही इन चर्चाओं मैं कितनी सच्चाई है, हो सकता है यह भी जल्दी देखने को मिल जाएगा । इस बारे में जब निवाडी नगर परिषद सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन कवरेज एरिया के बाहर बताता रहा।
रिपोर्ट देवेश कुमार गुप्ता

0 टिप्पणियाँ