मेला जलविहार महोत्सव की तैयारी पूर्ण, कल होगा शुभारंभ रिपोर्ट भूपेंद्र गुप्ता कटेरा


कटेरा (झांसी) मेला जलविहार महोत्सव की तैयारियां नगर पंचायत ने पूरी कर ली गयी है।
कल मेला जलविहार का शुभारम्भ किले के मैदान में बच्चों के कार्यक्रम के साथ किया जायेगा। मेला जलविहार का शुभारंभ उपजिलाधिकारी गुलाबचंद राम करेंगे। इस बार कटेरा मेला जलविहार महोत्सव दस दिवसीय होगा। मेला में खेल तमासे, झूले, व बाहर से आये तमाम दुकानदारों ने डेरा जमा लिया है। मेला अध्यक्ष मधुकरशाह बुन्देला ने बताया कि मेला जल विहार महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिरों के विमानों को नंदसागर तालाब पर लाने व विहार कराने की भी व्यवस्थाएं कर ली गई है। विमानों के मार्गो की प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था भी की गई है। मेला स्थल झलकारी बाई स्टेडियम में संस्कृतिक कार्यक्रम मेला स्थल पर वाटर प्रूफ पांडाल की व्यवस्था भी गई है। 10 सितम्बर की शाम 7 बजे उप जिलाधिकारी गुलाबचंदराम मेला जलविहार महोत्सव का  उद्घाटन करेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों के संस्कृतिक कार्यक्रम होंगें। 11 व 12 सितम्बर को नाटक मंचन, 13  सितंबर को अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता व रात्रि में प्रजापति ईश्वरीय व्रह्म कुमारी संस्कृतिक कार्यक्रम, 14 सितम्बर को अखिल भारतीय बुन्देली लोकगीत व लोकनृत्य कार्यक्रम, 15 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 16 सितंबर को बुन्देली राई एवं लोकनृत्य कार्यक्रम, 17 सितंबर को अखिल भारतीय ओल्ड स्वीट नाईट, 18 सितंबर को अखिल भारतीय जबाबी कीर्तन, 19 सितंबर को स्वीट नाईट का रंगारंग कार्यक्रम, 20 सितंबर को अखिल भारतीय रामचरित मानस सम्मेलन के साथ मेला जल विहार महोत्सव का समापन होगा।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV