टीकमगढ़ के जनकपुर स्थित कमिश्नर द्वारा 'आपकी सरकार आपके द्वार ' बीच कार्यक्रम मे एनएसयूआई के छात्रों ने घेरा: जमील खान

टीकमगढ़ के जनकपुर स्थित कमिश्नर द्वारा  'आपकी सरकार आपके द्वार ' बीच कार्यक्रम मे
एनएसयूआई के छात्रों ने घेरा:
आज टीकमगढ़ में जनकपुर स्थित कमिश्नर द्वारा की जा रही आमसभा में जिसमे  एनएसयूआई के छात्रों ने किया हंगामा जिसमें एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन जैन ने बताया कि जिले भर के अंदर समस्त कॉलेजों में छात्र परेशान हो रहे हैं उनको एडमिशन से वंचित किया जा रहा है जिस प्रकार संधि विचारधारा  के लोग आज भी कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश प्रोफेसरों द्वारा की जा रही है इन सम्मत  शिकायतो से कमिश्नर  एवं कलेक्टर को अवगत कराया इस बीच कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जिले भर के अंदर समस्त छात्र छात्रों को प्रवेश दिलाया जाएगा इस बीच कल्पना यादव छात्रा ने कहा जब तक हमारा एडमिशन नहीं होगा जब तक हम बाहर नहीं जाएंगे इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित दादा यादवेंद्र सिंह ने छात्रों को समझाया सभी का एडमिशन होगा और दादा यादवेंद्र सिंह के कहने पर समस्त एनएसयूआई छात्र और छात्राएं वहा से  वापस गए इस कार्यक्रम में उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन जैन,  एनएसयूआई जिला महासचिव लोकेन्द्र सिंह परमार, रिंकू बुंदेला संदीप अवस्थी राहुल चौहान बिल , नितेश भैया ऋषि अवस्थी ,आदित्य बघेल छोटे राजा ,मोनू , मोनिका सोनी मंजू यादव , रति अग्निहोत्री मोनिका ठाकुर, रचना कुशवाहा  सैकड़ों छात्र-छात्राएं  जिले भर के साथ-साथ छात्राएं मौजूद रहे






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV