कटेरा (झाँसी) हजरत इमाम हुसैन और 72 साथियों की शहादत की याद में मंगलवार को मुहर्रम की 10वी तारीख पर नगर मैं गमहीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाला गया।
ताजियों के साथ बुर्राके आकर्षण का केन्द्र रही।
मातमी धुनों की बीच अकीदतमंद चल रहे थे। अखाड़ों और करतब बाजो ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। खास यह भी कि मुस्लिम समुदाय के इस मुकद्दस त्यौहार पर हिन्दू समूदाय के लोगों ने अपने पुराने अंदाज में सहभागिता दिखाई. सभी स्थान पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की व्यापक व्यवस्था रही।
सभी ताजिया व बुर्राके मुख्य बाजार स्थित रामकृपाल बुन्देला के निवास पर एकत्र हुए। जिसके बाद मुख्य बाजार में अखाड़ा हुआ। इसके बाद ताजिया का जुलूस किले परिसर में पहुंचा जहाँ करतब बाजो ने करतब दिखाए। जिसके बाद गली चौराहे होते हुए देर रात रुदसागर तालाब पर कर्बला के लिए पहुंचे।
पंचायत का ताजिया, हाजी महमूद खान का ताजिया, शाहिद खान का ताजिया, जहूर वक्स का ताजिया, शुबराती (चाँद खां) का ताजिया, लल्ला साई का ताजिया, सहित दो गुर्राक रही जिसमे किले की राज परिवार की गुर्राक, शेख साबिर की गुर्राक निकाली गई।
इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रही।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता

0 टिप्पणियाँ