अवैध रेत कारोबार पर कार्यवाही चार ट्रक एक डंपर जप्त रिपोर्ट जमील खान


 अवैध रेत कारोबार पर कार्यवाही चार ट्रक एक डंपर जप्त
 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री अनुराग सुजानिया द्वारा रेत के अवैध  उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए आपत्ती व्यक्त की थी कि रेत के अवैध कारोबार के कारण निकलने वाले रेत के ट्रक व डंपर से आमजन की सुरक्षा भी खतरे में बनी हुई है जिसके कारण इनकी तेजी व लापरवाही से दुर्घटनाएं हो रही हैं रेत माफियाओं द्वारा लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने को कहा गया था ।
         एसडीओपी जतारा प्रदीप सिंह राणावत को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा रेत के अवैध उत्खनन की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया जिस अनुक्रम में विशेष रुप से थाना प्रभारी पलेरा चंदेरा एवं बमोरी कला एवं जतारा  एसडीओपी प्रदीप सिंह राणावत द्वारा रेत माफियाओं के विरूध कार्यवाही करने की कड़े निर्देश जारी किए थे।
               जिस क्रम में आज थाना चंदेरा को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने अपने थाना स्टाफ के साथ उपरारा-मेदबारा रोड पर पहुंचकर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर ले जा रहे ट्रकों पर कार्यवाही की जिसके परिणाम स्वरूप रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है थाना प्रभारी मनीष सिंघल पुलिस दल के साथ उपरारा-मेदबारा रोड पहुंचे तो पुलिस को आता देख कर उपरारा-मेदबारा रोड पर रेत से भरी ट्रक के ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गए जब पुलिस के द्वारा ट्रकों को चेक किया गया था ट्रक क्रमांक यूपी 47 टी 3472 रेत से ओवरलोड भरा हुआ था उसके पास खड़ा ट्रक क्रमांक यूपी 93 बी टी 6998 डंप पर रेत भरने के लिए खड़ा था ट्रक क्रमांक यूपी 79 6496 एवं ट्रक क्रमांक यूपी 43 एटी 0575 एवं ट्रक क्रमांक 43 टी 8555 रेत भरने के लिए खड़े थे एक डंपर क्रमांक यूपी 93 टी 6998 ही खड़ा था ट्रक क्रमांक यूपी 47 टी 3472 एवं डंपर क्रमांक यूपी 93टी 6998 को कब्जे पुलिस लेकर  सुरक्षार्थ अंबेडकर चौराहे पर रखवाया गया है एवं अन्य ट्रकों के ड्राइवर व चाबी ना होने से घटनास्थल पर ही रखवाया गया है जिसमें प्राथमिक कार्यवाही उपरांत प्रकरण खनिज विभाग को सौंपा जाएगा ।
              श्रीमान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी चंदेरा उपनिरीक्षक मनीष सिंघल सहायक उपनिरीक्षक जेएन भगत प्रधान आरक्षक 110 मुकंदी लाल आरक्षक 144 देवेंद्र त्यागी आरक्षक 545 रामचंद्र नायक आरक्षक 862 राघवेंद्र आरक्षक 818 सुनील आरक्षक 112 अवध किशोर आरक्षक 671 अमित आरक्षक 669 निहाल आरक्षक 698 सैनिक 244 किशोरी एवं चौकी जेवर स्टाफ आरक्षक 810 जय कांत आरक्षक 675 लखन  ऑगर्ल को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।




रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV