कटेरा मेला जलविहार महोत्सव का आगाज बच्चों के नाम नाम रही रात

कटेरा मेला जलविहार महोत्सव का आगाज
बच्चों के नाम नाम रही रात

कटेरा (झाँसी) जिस घड़ी सभी को बेसब्री से इंतजार था मंगलवार शाम वो पूरी हो गयी।
बीती शाम नगर पंचायत के बैनर तले मेला जलविहार का बिगुल बजा। रंगारंग आगाज हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी गुलाबचंद्र राम व विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह परिहार ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर मेला  महोत्सव की शुरुआत की।
उपजिलाधिकारी ने कहा मिलजुल कर जो त्योहार मनाया जाय, वह मेला कहलाया जाता है।
ये महोत्सव समाज को जोड़ने का काम करते है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा जलविहार महोत्सव एकता भाईचारे का प्रतीक है। यह बुन्देली संस्कृति को जीवित करने का काम करता है।
उपजिलाधिकारी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा का पूर्व चेयरमैन व मेला संयोजक राजेन्द्र सिंह बुन्देला ने माल्यापर्ण कर बैच लगाकर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। मेला संयोजक राजेन्द्र सिंह बुन्देला, नगर अध्यक्ष मधुकरशाह बुन्देला, ,अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव, ओमप्रकाश लिपिक, पूर्व चैयरमैन महेश कटेरिया, पूर्व चैयरमैन धनीराम डबरया, हरचरन विश्कर्मा, पूर्व चेयरमैन हुकुमचंद दिनकर रामदास राजपूत, धर्मप्रकाश पाण्डेय, रुपेन्द्र राय पार्षद, रविन्द्र साहू पार्षद, कृष्णलाल आर्य पार्षद, गंगाराम पार्षद , विनोद श्रीवास पार्षद, नीतेश सोनी, ओमप्रकाश झां, नीलू गुप्ता, कमल गौतम, सुखनंदन वर्मा, जावेद हुसैन, महेश जैन, मनोज जैन, जगदीश सिंह राजपूत, अनूप तिवारी, घनाराम, अनूप तिवारी, हरिपत अहिरवार,  अच्छेलाल यादव, सुखनंदन वर्मा, भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के पश्चात एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
सरस्वती ज्ञान मन्दिर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद नगर के पं एनआरटी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर, सरस्वती शिशु मन्दिर केपी आर्य मेमोरियल स्कूल, राजकीय इण्टर विद्यालयों से आये बच्चों ने मेला जलविहार के कार्यक्रम में किले के मंच से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की।
संचालन विनय प्रताप तोमर ने किया।


रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV