शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बच्चों ने लिया गौ सेवा सहित वृक्षारोपण करने का संकल्प
टीकमगढ़। प्रकृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आओ हम सब मिलकर करें ‘‘शिक्षक सम्मान’’ महाअभियान का शुभारम्भ आज 05 सितम्बर 2019 डाॅ. राधाकृष्णन जयंती से हो गया है जो 5 अक्टूबर 2019 अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस तक चलाया जायेगा। जिसके तहत टीकमगढ़ ब्लाॅक के अधिक से अधिक सेवानिवृत्ति वर्तमान में कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान उनकी संस्थाओं व निवास पर जाकर किया जायेगा साथ ही इस अवसर पर सभी को गौ संरक्षण, संवर्धन व वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित किया जायेगा ।
महाअभियान के शुभारम्भ पर ‘‘प्रकृति सेवा संस्थान’’ के अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने केशव बाल संस्कार, केयर काॅन्वेन्ट, जी.पी.एस. स्कूल, किड्स रैनवो, शिवशक्ति काॅन्वेन्ट, किन्डर गार्डन, स्पीड स्कूल आदि शैक्षणिक संस्थानों में जाकर शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया । साथ ही वृक्षारोपण कर शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित छात्र/छात्राओं को वृक्षारोपण एवं गौ सेवा हेतु संकल्प दिलाया ।
इस अवसर पर राजेन्द्र श्रीवास्तव, बी.डी. यादव, आमिर रजा, राकेश सोनी, अरविन्द चतुर्वेदी, के.एन. श्रीवास्तव, अरूण मिश्रा, सनतकुमार जैन, अर्जुन सेन सहित संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान टीकमगढ़



0 टिप्पणियाँ